भारतीय हॉकी टीम ने जीता कांस्य पदक , स्पेन को 2-1 से हराया
ओलंपिक खेलों में भारत के पदको की संख्या हुई चार
पेरिस ,एजेंसी । भारतीय हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक में अपना ब्रॉन्ज मेडल मैच स्पेन के खिलाफ खेला. इस मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की और लगातार दूसरा ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. वहीं, इस ओलंपिक में भारत का ये चौथा मेडल है।
पेरिस ओलिंपिक 2024 में मेंस हॉकी का ब्रॉन्ज मेडल मैच भारत और स्पेन की टीमों के बीच खेला गया। भारतीय टीम लगातार दूसरी बार ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल मैच जीतने उतरी थी और वह कामयाब भी रही। भारत ने स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। वहीं, ओलंपिक के इतिहास में भारत का ये कुल 13वां मेडल है। भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 30वें और 33वें मिनट में गोल दागा। वहीं स्पेन के लिए मार्क मिरालेस ने 18वें मिनट में गोल किया । भारत और स्पेन के बीच पहले क्वार्टर में शानदार टक्कर देखने को मिली. दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने लगातार गोल मारने की कोशिश की, लेकिन डिफेंस ने अच्छा खेल दिखाया, जिसके चलते पहले क्वार्टर में कोई गोल देखने को नहीं मिला।
दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही स्पेन की ओर से मैच का पहला गोल देखने को मिला। 18वें मिनट में मार्क मिरालेस पोर्टिलो ने पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल किया। इसके बाद 20वें मिनट में भी स्पेन को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला। हालांकि वह इसे गोल में नहीं बदल सके। खेल के 29वें मिनट में भारत को भी पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन यहां भी गोल देखने को नहीं मिला। फिर इस हाफ के आखिरी मिनट में भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला। इस बार भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने गोल दागा और मुकाबला 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया।भारतीय टीम ने दूसरे हाफ में भी अपने दमदार खेल को जारी रखा। तीसरे क्वार्टर के तीसरे मिनट में भी भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला। हरमनप्रीत सिंह ने इस बार भी कोई गलती नहीं की और भारत के लिए मैच का दूसरा गोल दागा, जिसके चलते भारत ने 2-1 की बढ़त बना ली।भारत के अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश की ओर से आखिरी क्वार्टर में कमाल का खेल दिखाया। उन्होंने आखिरी मिनट में दो गोल बचाकर भारतीय टीम की जीत तय की. जिसके चलते आखिरी क्वार्टर में कोई भी गोल देखने को नहीं मिला।
्र
No comments:
Post a Comment