नए अपराध कानूनों के महत्व  विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

अग्रेजों के कानून आपराधियों को अप्रत्यक्ष रूप से लाभ देने का काम करते थे 

 मेरठ । नये अपराध कानूनों के महत्व विषय को लेकर वेक्टेश्वरा विवि में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में लखनऊ, मेरठ, बैंगलूरु, देहरादून, चंडीगढ़, दिल्ली, भोपाल समेत देश के विभिन्न हिस्सों से आये एक दर्जन कानूनविदों ने विधि विभाग के छात्र-छात्राओं को बताया नये कानूनों का महत्व  के बारे में जानकारी दी। 


  राष्ट्रीय संगोष्ठी का सुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि , मुख्य अतिथि जिला जज जफीर अहमद, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, सी.जे.एम  ओमपाल सिंह, कुलपति प्रो. कृष्णकांत दवे, कानूनविद  प्रो. संजीव चड्ढा , मेरठ कॉलेज मेरठ लॉ के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. हरि शंकर राय आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जलित करके किया।  


अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि एच जे एस जिला जज जफीर अहमद ने कहा की अंग्रेजो के बनाये गए पुराने आपराधिक कानून आपराधियो को अप्रत्यक्ष रूप से लाभ देने वाले एवं पीड़ित भ्रमित कर उसको मिलने वाले न्याय में देरी करने वाले थे।  नए आपराधिक कानून आने से पीड़ित को त्वरित न्याय मिलेगा वही दूसरी और  उसका न्यायपालिका में भरोसा और ज्यादा मजबूत होगा।  
एस अवसर पर विधि विभाग के डीन डॉ. राजवर्धन, डॉ. श्याम लाल, डॉ. समीर द्विवेदी, अशोक कुमार तथा मुस्कान गंगवार , कुलपति प्रो. डॉ. पीयूष पांडेय, डॉ. राजेश सिंह, डॉ. दिव्या गिरधर, डा. आशुतोष सिंह, प्रो. टी.पी.सिंह, डा.वी.एस० झा, डॉ. नीतू पवार, डॉ. योगेश्वर शर्मा, डॉ. अनिल जायसवाल, डॉ. दिनेश गौतम मेरठ परिसर से डॉ. प्रताप  एवं मिडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts