साहब !मुझे मेरी बीबी से बचाओ

गलत राह पर चलने के लिए किया मना तो पति के खिलाफ कराया झूठा मुकदमा 

पीड़ित पति ने कप्तान के दरबार में लगाया न्याय की गुहार 

 मेरठ। पति -पत्नी काफी नाजुक होता है। अगर पत्नी गलत राह पर चलने लगे को पति का फर्ज होता है। वह उस रास्ते पर उसे जाने से रोके। लेकिन खादर क्षेत्र के दूधली गांव में एक अलग मामला प्रकाश में आया है। जहां शादी के बाद जब पत्नी सोशल मीडिया पर अपनी अश्लील वीडियाें अपलोड करने लगी। जब पति को इसके बारे में जानकारी मिली तो उसे पत्नी से ऐसा न करने की सलाह दी। पत्नी ने सुधरने के बजाय उसे ही मुकदमें में फंसाने की धमकी दे डाली । पत्नी झूठी मनगंढत कहानी के आधार पर पति को एक दिन के लिए थाने की काेठरी में रहने के लिए मजबूर होना पड़ा। पीड़ित पति अपने परिजनों के साथ न्याय की गुहार लगायी है। 

 परमजीत ने बताया उसका विवाह इस साल फरवरी माह में लतीफपुर निवासी सिमरन के साथ विवाह हुआ था। उसने बताया कि  शादी के बाद अपनी पत्नि को ही सिमरन  साथ दिल्ली ले गया । वही पर अपना कार्य करने लगा। वह अपनी पत्नी की हर जरूरत का पूरा कर रहा था। परमजीत ने बताया उसकी पत्नी उससे छिप-छिप कर मोबाइल फोन पर चैटिंग करती थी। एक दिन रात में उसे पत्नी को चैटिंग करते देख लिया। जब उसे पत्नी के मोबाइल को चैक किया तो किसी गुरमीन सिंह के साथ अश्लील चैकिंग के सबूत मिले। जब उसे पत्नी से इसके बारे में पूछा तो वह आग बबूला हो गया। उसने कहा वह अपनी मर्जी की मालिक है वह जो करे । उसने मुझे धमकी दी कि अगर इस बारे में किसी को बताया वह झूठे केस में उसे फंसवा देगी। उसने बताया गत 26 जून को उसकी पत्नी ने एक झूठा केस निहारविहार थाने में दर्ज कराया। जिसके कारण एक रात उसे थाने के लॉकअप में रहना पड़ा। उसने बताया उसकी पत्नी ने उस पर और दबाव बनाने के लिए 28 जून को महिला आयोग में शिकायत कर दी।  

परमजीत ने कप्तान से कहा ऐसी बेवफा पत्नी के साथ वह रहना नहीं चाहता है। पत्नी की हरकतों के कारण वह मानसिक तनाव है परिवार भी पत्नी के उत्पीड़न से दहशत में है। उसने कप्तान से अपने पत्नी से छूटकारा पाने की गुहार लगाते हुए न्याय की अपील की। कप्तान ने सारी बातें सुनने के बाद न्याय का भरोसा दिलाया है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts