स्त्री-2’ ने एडवांस बुकिंग से एक दिन में कमाए तीन करोड़

मुंबई। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘स्त्री 2’ को रिलीज होने में कुछ ही दिन रह गए हैं। फिल्म 14 अगस्त को पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है। रिलीज से पहले ‘स्त्री 2’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और फिल्म ने पहले दिन के एडवांस बुकिंग के लिए एक दिन में ही तीन करोड़ रुपए से ज्यादा कमा लिए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ ने अब तक 92 हजार से ज्यादा टिकट बेच लिए हैं। इस तरह फिल्म ने रिलीज से पहले ही 3.08 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। ‘स्त्री 2’ साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्त्री’ का सीक्वल है, जिसका दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब फिल्म पर्दे पर आने के लिए तैयार है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts