अधिवक्ता का न्यूड कर पीटा ,पत्नी पर अभ्रद टिप्पणी करने पर दबंगों ने दिया घटना को अंजाम
शिकायत पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज , पुलिस दे रही दबिश
मेरठ। थाना गंगानगर क्षेत्र में गुवाहाटी से आए वकील पर उसके दोस्तों ने बर्बरता की हदें पार कर दीं। दोस्तों ने वकील को पहले शराब पिलाई, फिर जमकर पीटा और पेशाब भी पिला दी। पत्नी पर अभद्र कमेंट किए। उसका मोबाइल नंबर भी मांगा। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि पहले थाना पुलिस मामले में पीड़ित को थानों पर भटकाती रही। लेकिन, बाद में सीनियर अफसरों के दखल के बाद मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपियों की अरेस्टिंग के लिए पुलिस दबिश दे रही है।मंगलवार को आरोपियों के ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी की लेकिन पुलिस कोई सफलता नहीं मिली।
मूल रूप से मेरठ निवासी वर्तमान में आसामा की लॅा फर्म में नौकरी करता है। इन दिनों वह विवि से प्रमाण पत्र से सबंधित काम से आया हुआ है। पीड़ित ने बताया कि मेरठ आने की जानकारी उसने अपने 3 दोस्तों को भी दी। तीनों दोस्तों ने रविवार को उससे नई शादी की पार्टी मांगी। वकील पहले मेरठ कचहरी में प्रैक्टिस करते थे। अब मेरठ आए तो गंगानगर के एक होटल में रुके थे।
इसके बाद तीनों आरोपी युवक पीड़ित वकील को एनएच-34 स्थित इंचौली थाना क्षेत्र में ले गए। जहां शराब पार्टी के दौरान उन लोगों ने कहा कि तेरी बीवी अच्छी है, उसकी फोटो सोशल मीडिया पर देखी है। बहुत सुंदर है। उसका नंबर दे दो, हम भी बात कर लेंगे। इसी बात पर पीड़ित वकील भड़क गया और कहासुनी होने लगी।पीड़ित का आरोप है कि ये युवक उसे बंधक बनाकर जबरन बाइक से सिखेड़ा बंबे के किनारे नलकूप पर ले गए। वहां तीनों ने अन्य दोस्तों को वीडियो कॉल किया। उसके बाद तीनों ने मिलकर वकील के सारे कपड़े उतार दिए। फिर बेल्ट, डंडों से बुरी तरह पीटा। उसने पानी मांगा तो पानी में पेशाब मिलाकर पिलाया। विरोध किया तो नलकूप की हौज में मुंह डुबो दिया।पीड़ित का आरोप है कि उसके दोस्त उसके साथ एक घंटे तक बर्बरता करते रहे। जाति सूचक शब्द भी बोले। वीडियो कॉल पर दूसरे दोस्तों को दिखाते हुए कहा कि ये वकील है, पुलिस में शिकायत कर देगा। फिर एक युवक बोला कि जिंदा रहेगा तभी शिकायत करेगा।
आरोपियों ने वकील से मोबाइल और नगदी छीन ली। उससे कहा कि तू यहीं रुक, हम शराब लेकर आते हैं। उनके जाते ही वकील वहां से भाग निकला। करीब दो किमी वह खेतों में भागता रहा। कुछ लोग मिले तो उन्हें सारी बात बताई। लोगों ने उन्हें तन ढंकने के लिए कपड़े दिए और पुलिस को सूचित किया।वकील ने बतायारजपुरा चौकी से एसआई आए और कहा कि घटनास्थल इंचौली थाने का लगता है। वहीं जाकर शिकायत करो। सोमवार दोपहर पीड़ित इंचौली थाने पहुंचा और तहरीर दी। गंगानगर थाना पहुंचे तो वहां इंचौली का कहकर भगा दिया गया।
घटना में गंगानगर थाना क्षेत्र के अम्हेड़ा गांव निवासी मुख्य आरोपी, गंगानगर एफ ब्लॉक निवासी दूसरा आरोपी, कसेरूबक्सर निवासी तीसरा आरोपी संलिप्त हैं। अधिवक्ता के अनुसार पिटाई के दौरान एक आरोपी ने कहा- पुलिस के पास जाएगा तो भी दिक्कत नहीं है। मुआवजे का बहुत पैसा है। पुलिस को मैनेज कर लेंगे, तू कुछ नहीं कर पाएगा। वही इस मामले अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल एसपी देहात कमलेश बहादुर से मिला। उन्होंने इस मामले में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करते हुए कडी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की ।
एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़ित वकील की ओर से 3 लोगों के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी की तहरीर दी है। इसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पेशाब पिलाने के आरोप की कोई पुष्टि नहीं है और न ही वकील ने तहरीर में इसकी जानकारी दी है, फिर भी उसकी जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment