पंखे पर लटककर युवक ने मौत को गले लगाया 

 हत्या व आत्महत्या में उलझी मौत

मेरठ। थाना परीक्षितिगढ़  के मोहल्ला बान मंडी मवाना स्टैंड एक युवक ने पंखे से लटक कर मौत को गले लगा लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक की पत्नी ने सुसराल पक्ष  में एक महिला समेत आठ लोगों के खिलाफ संम्पत्ति हड़पने की तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है। 

मोहल्ला बन मंडी निवासी जान मोहम्मद पुत्र नूर मोहम्मद उम्र 30 वर्ष का अपनी पत्नी शकील से विवाद चल रहा था, जिस कारण पत्नी दो माह से मायके में रह रही थी। रविवार  सुबह कमरे में पंखे से प्लास्टिक की रस्सी डालकर आत्महत्या कर ली, जिसके एक पुत्री फिजा 3 वर्ष, पुत्र ईशान 1 वर्ष का है। जैसे ही परिजनों को इसकी जानकारी वहां कोहराम मच गया। आनन फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों पक्षो ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।इस मामले में थाना प्रभारी विक्रम प्रताप ने पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की बात कही है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts