सऊदी में फंसा मेरठ का युवकशेख धुलवा रहा कपड़े

 सैलरी मांगने पर खूब मारता, भारत सरकार से लगाई गुहार 

मेरठ।  सरधना के रहने वाले एक युवक को एजेंट ने सऊदी में अच्छी नौकरी का लालच देकर सऊदी अरब भेज दिया। एयरपोर्ट पर उतरते ही नौकरी देने की बात कहते हुए सऊदी अरब का एक शेख युवक को अपने साथ ले गया। युवक का कहना है कि शेख ने उसे कपड़े धोने के काम पर लगा दिया। पैसा मांगने पर शेख उसके साथ मारपीट करता है। उनसे भारत सरकार से गुहार लगाई है। 

युवक ने सऊदी अरब से वीडियो वायरल कर बताया कि शेख ने उसको बंधक बनाया हुआ है। और जबरन कपड़े धुलवा रहा है। वीडियो में युवक ने बताया कि जिस कमरे में वह कपड़े धोता है, वहां न तो पंखा है और न ही हवा का कोई साधन है।वायरल वीडियो में युवक शेख पर मारपीट समय से खाना न देने और सैलरी न देने का आरोप भी लगा रहा है। युवक किसी तरह शेख की कैद से आजाद होकर इंडिया आना चाहता है।सरधना के रहने वाले एक युवक को समसू नाम के एजेंट ने गैराज में नौकरी लगवाने का लालच देकर 1 लाख 70 हजार रुपए लेने के बाद सऊदी अरब भेज दिया था। एजेंट ने युवक को बताया था कि सऊदी अरब जाने के बाद उसको गाड़ियों की गैराज में अच्छी नौकरी मिल जाएगी। लेकिन युवक जब सऊदी अरब एयरपोर्ट पर उतरा तो उसे एक शेख अपने साथ ले गया और उससे कपड़े धुलवाने शुरू कर दिए।पीड़ित युवक ने एक वीडियो वायरल कर खुद को सऊदी अरब के शेख की कैद से आजाद कराने गुहार लगाई है।

वायरल वीडियो में युवक का कहना है कि उसके पिता की मौत हो चुकी है, और घर में कोई कमाने वाला नहीं है। सैलरी न मिलने पर परिवार के लोग अपना गुजर बसर करने में भी असमर्थ है। वहीं युवक के परिवार वालों का भी रो-रो कर बुरा हाल है।वायरल वीडियो में युवक खुद को सऊदी अरब के शेख द्वारा बंधक बनाने की बात कहता हुआ सुना जा सकता है। सऊदी अरब से वीडियो वायरल करने वाले युवक का कहना है कि उसकी मां की बहुत तबीयत खराब है। उसने शेख से मां की तबीयत खराब होने की बात कही तो शेख ने उसके साथ मारपीट कर दी। उसे इंडिया नहीं आने दे रहा है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts