मीडिया के दबाव में मेडिकल पुलिस ने की रिपोर्ट दर्ज 

 मेरठ। पुलिस दबंगों द्वारा बनाए जा रहे दबाव पर काम करती है। इस नजारा मेडिकल थाने में देखने को मिला। जब साऊथ एक्स निवासी एक महिला के घर पर आधा दर्जन दबंगों हमला करते हुए तोड़फोड़  करते महिला के अभद्रता की। पीड़ित महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जब मामला मीडिया के समक्ष तो पुलिस को मजबूर वशं रिपोर्ट दर्ज करनी पड़ी । अब आरोपी समझौते का दबाव बना रहा है। 
दरअसल साऊथ एक्स निवासी विक्टोरिया डेविड ग्राउंड फ्लोर पर रहती है। उन्होंने अपने घर के बाहर धूल से बचने के लिए एल्यूमीनियम की फेंसिंग लगाई  थी जिसका पड़ोस में रहने वाली मान सिंह तोमर ने विरोध किया। जिस पर विक्टोरिया ने कहा उन्होंने अपने मकान के हिस्से में फेंसिंग लगाई है। तभी वह रंजिश रख रहा था। गत 22 अगस्त को जब विक्टोरिया अपने घर  मे अकेली थी  तभी  एक दर्जन से नकाबपोश उनके घर पर तोड़फोड़ कर दी। जब विक्टोरिया डेविड ने इसका विरोध किया तो  नकाबपोशों ने उनके साथ अभद्रता करते हुए कहा वह मान सिंह तोमर के आदमी है। उन्होंने उन्हे अपहरण करने की धमकी दी।  पीड़ित महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी। पुलिस ने इस मामले  मे दबाव के चलते कोई कार्रवाई नहीं । जब मामला मीडिया के संज्ञान में पहुंचा तो पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के मजबूर होना पडा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts