जीबीटी स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ। कैंट स्थित वेस्ट एण्ड रोड स्थित गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल, मेरठ में आज कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कृष्ण जन्म से लेकर गीता उपदेश तक के सभी प्रसंगों को छात्र-छात्राओं ने मोहक रूप देकर जीवंत किया। दूसरी तरफ नन्हें मुन्नों बच्चों ने कृष्ण की महिमा का बखान भजन के रूप में बड़े ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया। रंगारंग कार्यक्रम में आकर्षक भाव भंगिमाओं की अनूठी छटा बिखेरते हुए वो किषना है गाने पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी।वहीं दूसरी ओर बाल वाटिका के बच्चों ने सुंदर-सुंदर मटके, बांसुरी व मुकुट सजाए ।
प्रधानाचार्य डॉ. कर्मेन्द्र सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं व सहयोग करने वाले शिक्षकों की खूब प्रशंसा की और बताया कि श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव निःसंदेह सम्पूर्ण विश्व के लिए आनंद-मंगल का संदेश देता है।
No comments:
Post a Comment