जीटीबी स्कूल में नेशनल स्पोर्ट्स डे मनाया गया

मेरठ। कैंट स्थित गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में आज मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि देते हुए नेशनल स्पोर्टस डे मनाया गया। जिसमें कक्षा 4 व 5 के बच्चों ने लघु नाटिका के माध्यम से मेजर ध्यानचंद को जीवंत किया साथ ही यह भी बताया कि खेल हमारे जीवन में क्या महत्व रखते है।

 इस उपलक्ष्य में स्कूल के चारों सदनों गुरू गोविंद सिंह हाउस, भाई वीर सिंह हाउस, महाराजा रंजीत सिंह हाउस व हरि सिंह नलवा हाउस के बीच वॉलीबॉल मैच खेला गया। वॉलीबॉल का पहला मैच एमआरएस व जीजीएस हाउस के बीच खेला जिसमें महाराजा रंजीत सिंह हाउस विजयी रहा। दूसरा मैच एचएसएन व बीवीएस हाउस के बीच खेला गया जिसमें बीवीएस हाउस विनर रहा। इसके बाद फाइनल मैच महाराजा रंजीत सिंह हाउस व भाई वीर सिंह हाउस के बीच हुआ जिसमें महाराजा रंजीत सिंह हाउस फाइनल सैट 11-8 से जीत कर विजयी घोषित किया गया।स्पोर्टस टीचर सुशील चौधरी, अंकुर पवार व नीरू बाला के नेतृत्व में सभी खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें अरनय, हर्ष ढाका, अमय, अंशुल, अनिक चौधरी, अर्जुन, कार्तिकेय जोशी, दिव्यराज राठी ने बेहतर प्रदर्शन किया।वहीं दूसरी ओर बालिकाओं के लिए रस्साकसी का खेल रखा गया जिसमें लड़िकयों को दो टीम में विभाजित किया गया टीम अप टीम वी। टीम ए की कप्तान युविका ठाकुर व टीम बी० की कप्तान कनिष्का रही। दोनों टीमों ने पूरे जोश के साथ रस्सी को अपनी तरफ खीचने की कोशिश की अंत में टीम ए विजेता घोषित हुई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts