खेल दिवस पर छात्राओं ने दिखाया दमखम
मेरठ। कनोहरलाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में खेल समिति द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की डीन प्रोफेसर किरण प्रदीप एवं महाविद्यालय की चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर विनीता गुप्ता ने मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया।
बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंतरिक्षा गुप्ता, बी. एड. द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान व अंशु पांचाल,बी. कॉम. द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कैरम प्रतियोगिता में स्नेहा, बी. ए. द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान एवं गौरी, बी.ए. द्वितीय वर्ष ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अंजली, एम.ए. द्वितीय वर्ष एवं दूसरे स्थान पर साक्षी बी. ए. द्वितीय वर्ष रहीं । महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर (डॉ.) अलका चौधरी ने विजेता छात्राओं को पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिताओं के आयोजन में महाविद्यालय की खेल कोच सुश्री बुलबुल चौधरी का विशेष योगदान रहा। मंच संचालन सुश्री इकरा कुरैशी, अंग्रेजी विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. प्रीति सिंह, समन्वयक खेल समिति, डॉ. सोनिका नागर, सह-समन्वयक, सुश्री कालिंदी सिंह, श्रीमती अंशु बंसल द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment