हॉकी के जादूगर ध्यान चंद के जीवन पर खेल दिवस पर डाला गया प्रकाश 

छात्राओं को फीट इंडिया भारत की दिलाई गयी शपथ 

आरजीपीजी में खेल दिवस पर प्रतियोगिता का आयोजन 

 मेरठ। गुरूवार को  रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के क्रीडा परिषद द्वारा आयोजित राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 

   कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता  कुमारी, क्रीडा परिषद की कन्वीनर प्रोफेसर भावना मित्तल के साथ डॉ अंजलि यादव एवं गरिमा कुमारी के द्वारा मेजर ध्यानचंद  को माल्या अर्पण करके किया गया।  कार्यक्रम का संचालन कर रही डॉक्टर भावना शर्मा ने 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाए जाने के विषय पर प्रकाश डाला तथा मेजर ध्यानचंद के जीवन के कुछ विशेष पहलुओं से उपस्थित छात्राओं को अवगत कराया की किस प्रकार उन्होंने भारत की झोली में तीन बार गोल्ड मेडल डाला एवं जर्मनी के हिटलर द्वारा उनकी सेना में कार्य भार ग्रहण करने के अवसर को अस्वीकार कर दिया तथा अपने देश की गौरव को बढ़ाया। कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता कुमारी द्वारा छात्राओं को फिट इंडिया शपथ ग्रहण करवायी गई। लगभग 50 छात्राओं ने बड़े ही उत्साह से  शपथ ग्रहण  कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।कार्यक्रम में फिट इंडिया मूवमेंट विषय पर एक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर गुनगुन जैन, द्वितीय स्थान पर शिवानी सिंह एवं तृतीय स्थान पर अदिति सोनकर को प्राचार्या जी द्वारा पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में क्रीडा परिषद से मिस चिंकी उपाध्याय,डॉक्टर अंजली यादव,मिस गरिमा कुमारी, डॉ भावना शर्मा,  डॉ संगीता चौधरी, मिस हिना यादव,शैल वर्मा, मिस लक्ष्मी, मिस ज्योति दुबे, मिस दीपा विशेष रूप से उपस्थित रही। समस्त कार्यक्रमों का संचालन पीसीएस विभाग की शिक्षिका डॉक्टर भावना शर्मा जी द्वारा किया गया ।कार्यक्रम को सफल रूप से करवाने में नीरज कुमार एवं पुनीत कुमार का सहयोग रहा है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts