हम नहीं सुधरेंगे 

सरकारी स्कूल के हेडमास्टर ने कक्षा चार की छात्रा के किया बेैडटच ,संस्पेड 

 निलंबित हैडमास्टर को प्राथमिक विद्यालय से किया गया सम्बद्ध  

टेबल के नीचे छिपे आरोपी को ग्रामीणों ने जमकर पीटा

मेरठ। सरकारी स्कूल के टीचर पूरे विभाग की छवि को खराब करने पर तुले हुए है। अभी कोतवाली वाला मामला ठंडा नहीं पड़ा था। अब मवाना के एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर ने कक्षा चार की छात्रा के साथ बैड टच किया है। इस मामले में हेडमास्टर के खिलाफ मवाना थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपी हेडमास्टर को गिरफ्तार करने के साथ  विभाग की बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी  ने तत्काल प्रभाव से संस्पेड‍ करते हुए उसके खिलाफ जांच बैठा दी है। 

 मामला मवाना के प्राथमिक विद्यालय 3 प्रीत विहार का है । जहां पर जमाल कामिल तैनात है। उसने छात्राओं के नाखून काटने के लिए कमरे में बुलाया । जिसमें कक्षा चार के एक छात्रा भी गयी थी। हेडमास्टर बच्चाों के नाखून चेक कर रहा था।  जिन बच्चों के नाखून बढ़े थे उन्हें डांट लगाई और खुद नेलकटर से बच्चों के नाखून काटने लगा।जब छात्रा की बारी आई तो टीचर बच्ची को अपने कमरे में ले गया। कुर्सी पर बैठाकर बच्ची के पैर के नाखून काटने लगा और बच्ची को बैड टच किया। हाथ छुड़ाकर बच्ची रोते हुए बाहर आ गई। बच्चों ने स्कूल के पास से गुजर रहे बालिका के चाचा को सारी बातें बताई। सूचना पर बच्ची के घरवाले पर ग्रामीण स्कूल पहुंचे और हेडमास्टर को जमकर पीटा। जान बचाने के लिए हेडमास्टर टेबल के नीचे घुस गया। लोगों ने टेबल के नीचे से निकालकर उसे पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस किसी तरह उसे बचाकर थाने ले गई।

 पीड़िता की मां ने हेडमास्टर के खिलाफ मवाना थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया- मेरी 11 वर्षीय बेटी कक्षा 4 में पढ़ती है। वह शुक्रवार को स्कूल गई थी। हेडमास्टर जमाल कामिल पुत्र सलाउद्दीन बच्चों के नाखून चेक कर रहा था। जिन बच्चों के नाखून बढ़े थे उन्हें डांट लगाई और खुद नेलकटर से बच्चों के नाखून काटने लगा।

पीड़िता की मां ने बताया- जब उनकी बेटी की बारी आई तो टीचर बच्ची को अपने कमरे में ले गया। कुर्सी पर बैठाकर बच्ची के पैर के नाखून काटने लगा और बच्ची को बैड टच किया। हाथ छुड़ाकर बच्ची रोते हुए बाहर आ गई। बच्चों ने स्कूल के पास से गुजर रहे बालिका के चाचा को सारी बातें बताई। उन्होंने फोन कर हम लोगों को बताया। हमारे साथ गांव के लोग भी स्कूल पहुंचे।पीड़िता की मां ने कहा- हेडमास्टर ने मेरी बच्ची को बैड टच किया है। आगे दूसरे बच्चों के साथ भी ऐसा हो सकता है। बच्ची काफी डरी हुई है। हमें इंसाफ चाहिए।

वहां मौजूद अन्य बच्चों के पैरेंट्स ने आरोप लगाया कि हेडमास्टर माल कामिल बच्चों से स्कूल में मालिश करवाता है। सीओ मवाना सौरभ सिंह ने कहा कि बच्ची के बयान दर्ज करवाए गए हैं, आरोपी टीचर को  गिरफ्तार लिया है, पीड़ित बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा गया है। पीड़िता की मां की तहरीर पर एससी एक्ट, पॉक्सो एक्ट, मारपीट और छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

वहीं इस मामले में बीएसए आशा चौधरी आरोपी हेडमास्टर को तत्काल प्रभाव से संस्पेड कर दिया है।प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए आरोपी हेडमास्टर को प्राथमिक विद्यालय ढिकैनी विकास खंड परीक्षितगढ़ से सम्बद्ध कर दिया गया है। उनकी जांच के खंड विकास अधिकारी सुरेन्द्र कुमार व खंड शिक्षा अधिकारी माछरा कुसम सैनी को नामित किया गया है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts