परतापुर में  सेल्समेैन से लूट का हुआ खुलासा 

 लूट करने से पहले बदमाशों ने की रेकी ,तीन आरोपी गिरफ्तार एक फरार 

मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र में गत 13 अगस्त को सेल्समैन से हुई लूट का खुलासा हो गया है। इस मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसन से लूटा गया कैश बरामद किया है। इस मामले में फरार चल रहे एक आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। 

 शु्क्रवार को  एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने पुलिस लाइन में मीडिया को जानकारी देते हुए   बताया कि लूट की घटना को तीन युवकों ने अंजाम दिया। तीनों का पुलिस रिकॉर्ड में नाम नहीं है। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटी गई रकम सहित तीन मोबाइल और घटना में प्रयोग की गई मोटर साइकिल को भी बरामद किया है।1 3 अगस्त को परतापुर फ्लाईओवर के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने ब्रह्मपुरी के रहने वाले सेल्समैन राजेंद्र सिंह से 1 लाख 94 हजार रुपए की लूट को अंजाम दिया था। पुलिस ने सेल्समैन की तहरीर के आधार पर लूट का मुकदमा कायम कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी।शुक्रवार को पुलिस ने घटना में शामिल तीनों बदमाशों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम वरुण पुत्र मुकेश, हैप्पी पुत्र जयविंदर निवासीगण अच्छरोंडा और अमन उर्फ भोले पुत्र राजकुमार निवासी परतापुर बताए है।

एसपी सिटी ने बताया कि बदमाशों ने कुछ समय पूर्व दिल्ली में भी एक लूट की घटना को अंजाम दिया था। लेकिन बदमाश पुलिस कार्यवाही से बच गए थे। और पुलिस के रडार पर नहीं आए थे शुक्रवार को परतापुर पुलिस और एसओजी की टीम ने बदमाशों के कब्जे से एक लाख ढाई हजार रुपए सहित तीन मोबाइल और घटना में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कीसेल्समैन से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा,आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल जा रहा है। 



No comments:

Post a Comment

Popular Posts