ऑनर किलिंग के डर से पुलिस पास पहुंची युवती
अपने परिजनों से बताया जान का खतरा
मेरठ। मवाना में अब दूसरी युवती को घरवालों से ऑनर किलिंग का डर सता रहा है। मेरठ के मवाना के सीना गांव की रहने वाली युवती ने अपने घरवालों से खुद को जान का खतरा बताया है। युवती ने मवाना थाने में घरवालों के खिलाफ शिकायत दी है।पुलिस ने युवती को आशा ज्योति केंद्र भेज दिया है।
युवती का आरोप है-उसने अपने प्रेमी से छिपकर लव मैरिज कर ली है। इसका पता घरवालों को हो गया है। अब उसके घरवाले उसे लड़के के साथ जाने से रोक रहे हैं। लेकिन वो अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है। उसे डर है कि घरवाले उसकी हत्या कर देंगे।सीना गांव में रहने वाली सपना ने पुलिस से कहा- उसे अपने घरवालों से जान का खतरा है। क्योंकि अभी 2 दिन पहले ही उनके पड़ोसी गांव नंगलाशेखू में मुस्लिम लड़की को उसके भाई ने मार डाला। वो लड़की भी अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती थी। उसे सबके सामने सड़क पर मार डाला गया।वो लड़की तो नाबालिग थी लेकिन मैं तो बालिग हूं। अपनी मर्जी से शादी करने का मुझे हक है। पीड़िता ने कहा-मेरे भी घरवाले मेरी शादी से नाखुश हैं वो मुझे भी ऐसे ही मार डालेंगे।पीड़िता ने पुलिस को बताया- उसका अपने गांव में रहने वाले युवक जो उसी की बिरादरी का है उससे पांच साल से अफेयर चल रहा है। डेढ़ साल पहले हमने छिपकर कोर्ट में शादी कर ली है। लेकिन मेरे घरवालों को अब मेरी कोर्ट मैरिज का पता चल गया है। अब वो मुझे डांट रहे हैं, वो मुझे किसी भी दिन मार सकते हैं। बार-बार वो मेरे पति से भी झगड़ा कर रहे हैं।युवती ने कहा- वो अपने प्रेमी के साथ जाने के लिए आई है। अब प्रेमी भी उसका साथ नहीं दे रहा। प्रेमी कहता है कि वो दिल्ली है लेकिन वहां भी नहीं मिला, घरवाले उसके साथ भेजने से रोक रहे हैं, कहा कि जाओगी तो वापस नहीं आओगी, मैं उसके साथ जाना चाहती हूं। पुलिस ने युवती को आशा ज्योति केंद्र भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment