युवा उत्सव पर रेड रन प्रतियोगिता का आयोजन
एचआईवी के प्रति लोगों को किया जागरूक
मेरठ। उ.प्र. राज्य एड्स नियन्त्रण सोसाइटी, लखनऊ के द्वारा युवाओ में एच.आई.वी/एड्स के प्रति जागरूकता हेतु युवा उत्सव का आयोजन एन.ए.एस. डिग्री कॉलेज में जनपद के विभिन्न डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों के मध्य रेड रन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत छात्र, छात्राएं एवं ट्रांसजेंडर प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया । उक्त रेड रन प्रतियोगिता का मुख्य उदेश्य डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों के बीच एचआईवी / एड्स के बारे में जागरूकता और शिक्षा को बढ़ावा देना है।
जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. गुलशन राय एवं उप जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. विपुल कुमार के द्वारा बताया गया कि इस पहल का उद्देश्य युवाओं में एचआईवी/एड्स के बारे में मिथकों और गलत धारणाओं को कम करना, एचआईवी/एड्स से पीड़ित लोगों की मदद व सम्मान करना और युवाओं को एचआईवी/एड्स की रोकथाम और नियंत्रण उपायों में शामिल होने के लिए प्रेरित करना है जिसमे प्रतिभागियों को एचआईवी संक्रमण के फैलाव एवं बचाव के बारे में विस्तार से बताया गया कि कारण एच.आई.वी. संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित योन संबंध से, बचाव सदैव कंडोम का इस्तेमाल, बचायेगा आपकी जान, कारण एच.आई.वी. संक्रमित सुइयों/सिरिंजो के साँझा प्रयोग से, बचाव सदैव नई नीडल / सिरिंज का ही करे इस्तेमाल, कारण एच.आई.वी.संक्रमित रक्त या उसके उत्पाद चढ़ाने से, बचाव सदैव लाइसेन्सशुदा ब्लड बैंक से ही रक्त खरीदे, कारण एच.आई.वी.संक्रमित माँ से उसके होने वाले शिशु को, बचाव सदैव डॉक्टर की सलाह व देख-रेख में, संस्थागत प्रसव कराये एवं टी.बी. के विषय में उप जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. विपुल कुमार द्वारा सभी प्रतिभागियों को बताया गया ।
इस मौके पर दिशा क्लस्टर मेरठ के सी.पी.एम, सचिन कुमार, डी,एम,डी,ओ ब्रिजेश कुमार शर्मा, सी,एस,ओ, कुलदीप कुमार शर्मा तथा सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र, जिला अस्पताल, मेरठ, टी, आई, परियोजना से एन,जी,ओ, से क्रमशः ग्रामीण विकास संस्था, जे,एन, बाल निकुंज, वन स्टॉप सेंटर (टी,जी), के प्रबंधकों व उनकी टीम ने रेड रन प्रतियोगिता के आयोजन में समस्त व्यवस्था में सहयोग किया । जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ गुलशन राय ने कार्यक्रम में सहयोग हेतु एन.ए.एस. डिग्री कॉलेज, म के प्राचार्य प्रोफेसर मनोज कुमार अग्रवाल, डॉ शिवा भारद्वाज, एवं डॉ मनोज कुमार शाररिक शिक्षा विभाग एन.ए.एस. डिग्री कॉलेज, मेरठ एवं विशाल सक्सेना (कोच) एन.ए.एस. डिग्री कॉलेज, मेरठ तथा अन्य डिग्री कॉलेज से आए टीचर को धन्यवाद प्रकट किया ।
No comments:
Post a Comment