वेंकटेश्वरा में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ: वैंकटेश्वरा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स, मेरठ में दिनांक 09-08-2024 को द्वितीय वर्ष और उससे सीनियर वर्ग के छात्रों के लिए एक ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को कॉलेज के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराना और उनके लिए आवश्यक जानकारी प्रदान करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ समूह संस्थापक अध्यक्ष डॉ सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, कैंपस डायरेक्टर डॉ प्रताप सिंह आदि ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समूह अध्यक्ष डॉ सुधीर गिरि जी ने सभी छात्रों को शुभकामना दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैंपस डायरेक्टर डॉक्टर प्रताप सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में अनुशासन बहुत आवश्यक है, उन्होंने कहा कि वही व्यक्ति जीवन में कामयाब होता है जो अनुशासन से काम करता है।
इस सफल आयोजन का नेतृत्व कैंपस डायरेक्टर डॉ. प्रताप सिंह, डीन ऑफ़ एकेडमिक्स डॉ. अभिषेक स्वामी, विभागाध्यक्ष ललित कुमार और विभागाध्यक्ष डॉ. किरन तोमर के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री पीयूष प्रतीक द्वारा किया गया।
इस अवसर पर निदेशक डीन, विभागाध्यक्ष प्लेसमेंट और ट्रेनिंग हेड अलका सिंह, चीफ प्रॉक्टर अभिनव राणा और लाइब्रेरियन कुलदीप यादव द्वारा छात्रों को संबोधित किया गया।
कार्यक्रम में चार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी आयोजन किया गया, जिसमें निशांत, राखी, लवली आदि ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में फैकल्टी सदस्यों गरिमा शर्मा, कैनन आबिद, मोना, पूनम, गीता, ऋतु जोशी, अर्चना सिवाच, पियूष प्रतिक और हिमांशु गोस्वामी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम ने छात्रों को कॉलेज की कार्यप्रणाली और सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी, जिससे उन्हें आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए बेहतर तरीके से तैयार होने में सहायता मिलेगी। इस अवसर पर रजिस्ट्रार मनोज भाटिया, दीपक कुमार, बृजपाल सिंह, प्रदीप भारद्वाज, गौरव, रवि एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment