नकाबपोशों ने सरेआम की फायरिंग, किठौर थाना क्षेत्र में गुंडागर्दी से खौफ में लोग

मेरठ। कांवड़ यात्रा समाप्त होने के बाद कांवड़ के दौरान आपसी रजिंश अब निकल कर सामने आने लगी है। थाना किठौर क्षेत्र के एक गांव का  ताबड़तोड़ फायरिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में नकाबपोश खुलेआम हाथों में हथियार ले जाते देखे जा सकते हैं। 

वायरल वीडियो में आरोपी एक मकान की छत पर मौजूद लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे है। आरोपियों की फायरिंग से चीख पुकार मची हुई है।कुछ लोग इधर-उधर भागते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो प्रकाश में आने पर पुलिस वीडियो की जांच के बाद कार्यवाही की बात कह रही है।

 एसएसपी कार्यालय पहुंची महिला ज्याेति ने बताया पडोस में रहने वाले कमल का काफी समय से विवाद चल रहा था। गांव से दो कांवड़ गयी थी एक उनकी थी । दूसरी कमल की। कांवड़ के दौरान विवाद हुआ था। उस समय तो मामला सुलट गया। कांवड़ का जल चढाने के दौरान फिर विवाद हो गया। उसने बताया किसी तरह वह अपने भाईयों व उसके दोस्तों का समझाबुझा कर घर पर ले आयी। उसने बताया घर पर पहुंचने के बाद कमल अपने साथ 23 से तीस युवकों के साथ हथियार लेकर आया। उन्होंने जमकर गोली चलायी। जिसमें हमारे परिवार के लोग बाल बाल बच् गये। उसने बताया एक युवक ने उसके गाल पर तंमचे की बट मारी । उनसे कहा इस बारे में थाना पुलिस को जानकारी दी गयी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके कारण पूरा परिवार दहशत में है। वही कप्तान ने महिला को  कार्रवाई का आश्वासन देने हुए कठौर पुलिस केा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts