उमालोक कॉलेज ऑफ नर्सिंग में अंगदान पर हुआ सेमिनार


मेरठ। उमालोक कॉलेज ऑफ नर्सिंग, भटीपुरा गढ़ रोड में आयोजित सेमिनार में नर्सिंग छात्र-छात्राओं को अंगदान की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया।
इस मौके पर नर्सिंग शिक्षक आमिर खान व अमित कुमार ने स्लाइड की सहायता से सभी नर्सिंग छात्र-छात्राओं को बताया कि जब आप अपने शरीर के किसी अंग को दान करते हो तो प्राप्तकर्ताओं को लंबे समय तक जीवित रहने में मदद मिलती है। साथ ही ऑर्गन ट्रांसप्लांटेशन किसी व्यक्ति का जीवन बचा सकता है।
इस मौके पर विभागाध्यक्षा श्रीमती प्रिंयका चौधरी ने भी अंगदान के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंतिम चरण में कॉलेज के चेयरमैन आलोक भटनागर ने अंगदान विषय के बारे में रोचक जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि हदय, यकृत, गुर्दे, आंत, फेफड़े और अग्न्याशय जैसे महत्वपूर्ण अंगों का दान केवल मस्तिष्क मृत्यु की स्थिति में ही किया जा सकता है। सेमिनार में नर्सिंग कालेज की छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts