के एल में 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में छात्रों ने लिया पूरे उत्साह से भाग

मेरठ।जाग्रति विहार के एल इंटरनेशनल स्कूल  में 78 वां स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह से मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य  सुधांशु शेखर ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराते हुए सभी को अखंड भारत की अस्मिता को बनाए रखने का संदेश देते हुए चल रहे देशव्यापी अभियान ’हर घर तिरंगा’ से प्रत्येक शिक्षक व छात्र को इससे जुडते हुए अपने घर, कार्यालय, प्रतिष्ठानों आदि में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आवाहन किया।
छात्रों द्वारा देशभक्ति के भाव से ओतप्रोत समूह गान एवं मनमोहक नृत्य ने पूरे वातावरण को जोश से भर दिया। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कथा वाचन की श्रृंखला थी जिसमें छात्रों ने उषा मेहता, ऊदा देवी, तारा रानी, कैप्टन लक्ष्मी जैसी अनेकों महिला स्वतंत्रता सेनानियों की जीवन गाथा को कथा के माध्यम से साकार किया। इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विद्यालय के के. जी. विंग के छात्रों को राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई व सैनिकों की वेशभूषा में आए छात्रों ने देश की रक्षा करने का प्रण लिया। छात्रों के लिए तिरंगे के रंग की फल एवं सब्जियों के द्वारा सलाद को आकर्षक पैटर्न में बनाकर उसे सुसज्जित करने की प्रतियोगिता आयोजित की गई तो वही कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों ने अपने माता-पिता के साथ ‘‘विकसित भारत‘‘ थीम पर तिरंगे के रंग के कलात्मक बैच बनाकर उनको अपने शिक्षकों के साथ साझा किया। वंदे मातरम गीत के साथ समाप्त हुए इस कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने छात्रों को स्वतत्रता दिवस का महत्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर प्रबंधतत्रण के अतिरिक्त स्कूल की शिक्षिकाएं व स्टॉफ माैजूद रहा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts