केदारनाथ में मेरठ के 4 युवक केदारनाथ में हुए लापता
परिजनों की दो दिन से नहीं हो पा रही बात ,चिंता की लकीरें खीची
मेरठ। केदारनाथ में दर्शन करने गए मेरठ के 4 युवक लापता हो गए है। घरवालों का उनसे संपर्क नहीं हो रहा। चारों युवक मेरठ के जयदेवी नगर के रहने वाले हैं। 29 जुलाई को केदारनाथ धाम यात्रा करने गए थे। लेकिन अब तक घरवालों से युवकों की बातचीत नहीं हुई।
जयदेवी नगर में रहने वाले राकेश कुमार ने बताया कि 29 जुलाई को उनका बेटा तरुण, भांजा अंकित और पड़ोस में रहने वाले जोनी और अज्जू केदारनाथ के लिए रवाना हुए थे। चारों युवकों की उम्र 27 से 29 वर्ष के बीच है। आई- 20 कार से गए युवकों ने गौरी कुंड में गाड़ी खड़ी कर दी थी। उसके बाद पैदल केदारनाथ के लिए रवाना हुए थे।
राकेश ने बताया कि बुधवार को रात सवा 8 बजे तरुण से बात हुई थी। तब उसने बताया था कि मंदिर के कपाट बंद होने के चलते दर्शन नहीं कर पाए। वहीं पर एक कमरा लेकर चारों उसी में ठहरने हैं।
गुरुवार सुबह पूजा-अर्चना के बाद वापस लौटेंगे। उसके बाद से उनसे कोई संपर्क नहीं हुआ। दिल्ली रोड स्थित स्पोर्ट्स कंप्लैक्स में स्पोर्ट्स बैग बनाने का कार्य करने वाले राकेश ने बताया कि तरुण उनके साथ काम में हाथ बंटाता है। अंकित पढ़ाई कर रहा है, जबकि जोनी और अज्जू प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं।
No comments:
Post a Comment