कार में गैस भरने के दौरान कार में लगी

आग का लाइव सीसीटीवी आया सामने, अचानक हुआ ब्लास्ट

मेरठ। थाना किठौर थाना क्षेत्र में कार में एलपीजी भरने के दौरान अचानक धमाका हो गया। तेज धमाका हुआ और कार में आग लग गई। कार धूधू करके जलने लगी।आसपास के लोगों ने जमा होकर किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन कार काफी जल चुकी थी। आग लगने की घटना वहां आसपास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

घटना शुक्रवार की है।  बताया जा रहा है कि नाजिम नामक युवक अपनी नीले रंग की स्विफ्ट कार में एलपीजी भरवाने आया था। तभी यह हादसा हुआ है।दो युवक मिलकर कार में गैस डाल रहे थे। उन्होंने कार की डिक्की खोली वो पीछे की ओर थे। तभी अचानक जोरदार धमाका हुआ और कार में तेज आग लग गई। कार से आग की बड़ी-बड़ी लपटें उठने लगी। पूरी कार जलने लगी। गनीमत थी कि दोनों युवकों को ज्यादा चोटें नहीं आईं। जैसे ही कार ने आग पकड़ी दोनों युवक एकदम पीछे की तरफ झटका लेकर गिरे। कार बुरी तरह जलने लगी। उसके पास ही एक दूसरी कार भी खड़ी थी। कार में लगी आग से तेज काला धुंआ निकलने लगा। आसपास के लोगों ने जमा होकर किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन कार काफी जल चुकी थी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts