इग्नू में प्रवेश की तिथि 31 जुलाई से बढ़कर हुई 14 अगस्त हुई
मेरठ।शुक्रवार को मेरठ कॉलेज के इग्नू अध्ययन केंद्र में सभी कोर्सों में प्रवेश लेने की तिथि 31 जुलाई से बढ़कर हुई 14 अगस्त कर दी है। मेरठ कॉलेज के इग्नू अध्ययन केंद्र के द्वारा यह बताया गया है की इग्नू द्वारा वर्तमान सत्र के लिए ऑनलाइन प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जुलाई से बढ़कर 14 अगस्त 2024 तक कर दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर ऑनलाइन प्रवेश ले सकते हैं। संपूर्ण प्रवेश की कार्यवाही पेपर रहित है, अर्थात छात्र को आवेदन करने को कोई भी प्रपत्र कहीं जमा नहीं करना है, बल्कि यदि वह स्वयं कंप्यूटर में अभ्यस्त है तो अपने घर से प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं और यदि कंप्यूटर कार्य में अभ्यास नहीं है तो किसी भी इंटरनेट कैफे पर जाकर अपना प्रवेश ऑनलाइन कर सकते हैं। सभी कोर्सों की फीस भी वही ऑनलाइन जमा हो जाएगी।
मेरठ कॉलेज के इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर चंद्रशेखर भारद्वाज ने बताया कि मेरठ एक औद्योगिक शहर है इसी कारण इग्नू ने उद्योगों की बढ़ती जरूरत के मध्य नजर बी बी ए और एम बी ए जैसे व्यवसायिक पाठ्यक्रम के साथ-साथ नए सत्र से एम ए ज्योतिष, एम ए भागवत गीता, एम ए अप्लाइड उर्दू, एम ए मनोविज्ञान और एम ए हिंदी पाठ्यक्रम को भी शुरू किया है । मेरठ कॉलेज के इग्नू अध्ययन केंद्र के उप समन्वयक प्रोफेसर हरजिंदर सिंह ने मीडिया कर्मियों को बताया की मेरठ कॉलेज के केंद्र पर बी ए हुमन रिसोर्स, बैंकिंग एंड फाइनेंस बीसीए, एमसीए और पत्रकारिता में बी ए और एम ए जैसे कोर्स पूर्व से ही संचालित है। इग्नू अध्ययन केंद्र के दूसरे उप समन्वय डॉक्टर दयानंद द्विवेदी ने बताया की अनुसूचित जाति के ऐसे छात्र जिनके पास वैध जाति प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रमाण पत्र है, उन्हें केंद्र सरकार के नियम अनुसार प्रवेश लेने पर शुल्क में छूट दी जाएगी। इग्नू अध्ययन केंद्र के संबंध में प्रोफेसर चंद्रशेखर भारद्वाज ने यह सूचित किया कि इग्नू में प्रवेश के लिए उम्मीदवार के पास स्कैन की हुई पासपोर्ट साइज फोटो, स्कैन किए गए हस्ताक्षर, शैक्षणिक योग्यता के सभी प्रमाण पत्र जो की स्कैन किए गए हो, अनुभव प्रमाण पत्र होना चाहिए । इन सभी प्रमाण पत्रों को आवेदन कर्ता को 200 के बी से नीचे कंप्रेस कर देना चाहिए । क्योंकि इग्नू की वेबसाइट पर जबआप प्रवेश लेते हैं तो नियम अनुसार यह आवश्यक है कि आपके सभी फोटो, कागज और सर्टिफिकेट 200 के बी से नीचे हों। मेरठ कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर युद्धवीर सिंह ने इग्नू अध्ययन केंद्र की सराहना करते हुए कहा कि मेरठ कॉलेज का इग्नू अध्ययन केंद्र पश्चिम उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा अध्ययन केंद्र है, और यह मेरठ कालेज के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि जब उम्मीदवार दाखिला लेते वक्त फीस भरेगा तो फीस भरने के लिए उम्मीदवार क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और केवल ऑनलाइन माध्यमों का ही इस्तेमाल कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई उम्मीदवार ऐडमिशन पोर्टल के बंद होने के 60 दिनों के बाद किसी प्रोग्राम में अपने आवेदन को कैंसिल करना चाहता है तो कोर्स की फीस रिफंड नहीं होगी, लेकिन 60 दिन से पूर्व कोर्स की फीस नियमानुसार रिफंड की जा सकती है।
No comments:
Post a Comment