शरद गोस्वामी गैंग के 25 हजारी ईनामी बदमाश नदीम को पुलिस ने पकड़ा
एसओजी व लालकुर्ती पुलिस ने मुबंई से किया गिरफ्तार
मेरठ। मेरठ पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब उसने महाराष्ट्र के मुबंई से शरद गोस्वामी गैंग के 25 हजारी इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। मेरठ पुलिस को उसकी काफी लंबे समय से तलाश थी। पकड़े गये बदमाशों को कोर्ट में पेश किया गया । जहां से उसे सलाखों के पीछे भेज दिया गया।
पुलिस लाइन में मीडिया को जानकारी देते एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया शरद गोस्वामी गैग के सदस्य नदीम निवासी प्रेमपुरी को पुलिस को लंबे समय से पुलिस तलाश कर रही थी। एसओजी व लालकुर्ती पुलिस को सर्विलांस के माध्यम नदीम के बारे में सटीक सूचना मिली है। वह मुंबई में रह रहा है। जिस पर मेरठ से एसओजी व लालकुर्ती पुलिस को मुंबई भेजा गया। जहां पर उसकी घेराबंदी करते हुए उसे दबोचा गया। उन्होंने बताया पकडे गये शरद गैंग के बदमाश नदीम पर मेरठ व दिल्ली के थानों में बीस से अधिक मुकदमें चल रहे है। जिसमे लिसाड़ी गेट, देहली गेट, सिविल लाइन , लालकुर्ती , कंकरखेडा,पल्लवपुरम, दौराला , टीपीनगर ,नौचंदी ,आर के पुरम दिल्ली थाने है।
No comments:
Post a Comment