महावीर आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज  के पूर्व छात्र की एआईएपीजीईटी 2024 में 148वी रैंक

मेरठ : महावीर विवि के महावीर आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल,मेरठ के  बैच 2016-17 के पूर्व छात्र डा.रोहित कुमार ने आयुर्वेद स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिए आयोजित अखिल भारतीय आयुष स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण कर ओबीसी वर्ग में ऑल इंडिया लेवल पर 148वीं रैंक प्राप्त की। 
वही सभी वर्गो को सम्मिलित रैंक में उनका 360 वा स्थान प्राप्त किया है। डॉक्टर रोहित ने परीक्षा में  98.61 परसेंटाइल प्राप्त किए हैं । पूर्व में उन्होंने राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ द्वारा आयोजित आर ए वी परीक्षा को भी प्रथम रैंक से उत्तीर्ण किया था रोहित की इस उपलब्धि पर महावीर आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल,मेरठ के डायरेक्टर अनुराग शर्मा ने इसे अपने संस्थान के लिए गौरव का पल बताते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts