के. एल. इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों ने संस्कृत सप्ताह के माध्यम से जाना समुद्र से निकले 14 रत्नों का रहस्य
मेरठ। जाग्रति विहार स्थित के एल इंटरनेशनल स्कूल में में संस्कृत दिवस के अवसर पर संस्कृत सप्ताह के अन्तर्गत अनेकों गतिविधियों का आयोजन किया गया ।जिसमें छात्रों ने जीवन में संस्कृत व संस्कृति के महत्व को जाना।
कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन से किया गया। साथ ही साथ शिवोऽहम् नृत्य प्रस्तुति देखकर विद्यालय का प्रांगण करतलध्वनि से गूंज उठा। तत्पश्चात छात्रों द्वारा गाए गए संस्कृत गीतों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। चतुर्दशरत्नानि लघु नाटिका के माध्यम से छात्रों ने धारा प्रवाह संस्कृत बोलते हुए समुद्र मंथन से निकले विष, कल्पवृक्ष, पारिजात वृक्ष, अमृत, लक्ष्मी, चंद्रमा, ऐरावत' हाथी, आदि के रहस्यों को जानते हुए आज के परिपेक्ष्य में आत्म मंथन को भी समझा।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने आईआईटी व अन्य क्षेत्रों में संस्कृत भाषा की महत्ता को बताते हुए सभी छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
No comments:
Post a Comment