जीआरएम ओवरसीज ने सलमान खान को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया

मेरठ । भारत के बासमती चावल के अग्रणी निर्यातक और देश के एफएमसीजी सेक्टर से जुड़ी प्रमुख कंपनी जीआरएम ओवरसीज ने अपने बासमती चावल और आटा के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को अपना ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है। जीआरएम ओवरसीज के टार्गेट मार्केट वाले क्षेत्रों और डेमोग्राफी के लोगों के बीच सलमान खान की लोकप्रियता कंपनी के 10X ब्रांड से बिल्कुल मेल खाती है।

जीआरएम ओवरसीज के मैनेजिंग डायरेक्टर अतुल गर्ग ने कहा, “सलमान खान के जीआरएम ओवरसीज परिवार से जुड़ने को लेकर हम बहुत अधिक उत्साहित हैं। हमारा मानना है कि लोगों में सलमान खान की लोकप्रियता और उनका फैन बेस बासमती चावल के हमारे 10X ब्रांड और आटे के 10X शक्ति रेंज के लिए बिल्कुल उपयुक्त है।”

सलमान खान ना सिर्फ सबके चहेते अभिनेता हैं, बल्कि वह एक सांस्कृतिक आइकॉन भी हैं, जिनके प्रशंसक भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फैले हुए हैं। उनकी अपार लोकप्रियता और प्रासंगिकता और उनका सहज व्यक्तित्व उन्हें जीआरएम ओवरसीज का आदर्श एंबेसडर बनाता है. उनका प्रभाव सिनेमा के पर्दे तक ही सीमित नहीं है बल्कि उनकी पहुंच देश के शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों और पश्चिम एशिया जैसे प्रमुख निर्यात बाजार के लोगों तक है। 

सलमान खान का कभी हार ना मानने वाला और किसी भी परिस्थिति का डट के मुकाबला करने वाला व्यक्तित्व जीआरएम ओवरसीज के 10X (10एक्स) ब्रांड के मूलतत्व से मेल खाता है. जिस तरह सलमान स्क्रीन पर कई तरह की चुनौतियों का सामना करते हैं और उनसे पार पाते हैं, उसी प्रकार 10X ब्रांड लचीलता, मजबूती और उत्कृष्टता को दिखाता है. सलमान खान के साथ पार्टनरशिप करके जीआरएम ओवरसीज अपनी ब्रांड की मौजूदगी को और मजबूती देने और दुनिया के करोड़ों ग्राहकों को जोड़ने के लिए उनकी लोकप्रियता का लाभ उठाने के लिए तैयार है।

जीआरएम ओवरसीज के साथ उनकी साझेदारी गुणवत्ता (क्वालिटी) और उत्कृष्टता (एक्सीलेंस) को लेकर ब्रांड की प्रतिबद्धता को दिखाता है और हर घर तक सबसे अच्छे उत्पाद पहुंचाने के उनके (जीआरएम ओवरसीज के) लक्ष्य को साकार करने के लिए उन्हें सबसे उपयुक्त चेहरा बनाता है।

सलमान खान की अतुलनीय प्रसिद्धि और उनकी व्यापक अपील की वजह से उन्हें भारत और उससे बाहर भी घर-घर में पहचाना जाता है. अपने शानदार करिश्मे और विश्वसनीयता की वजह से सलमान का प्रभाव हर डेमोग्राफी के लोगों में है और वह सभी आयुवर्ग के लोगों के साथ गहरा रिश्ता बना लेते हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts