कांवड़ यात्रा को सुगम बनाने हेतु एसपी ट्रेफिक ने ट्रांसपोर्टरों के साथ की बैठक
मेरठ। श्रावण मास कांवड़ यात्रा 2024 को देखते हुए एसपी ट्रेफिक ने ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रांसपोर्टरों के साथ एक बैठक की। बैठक में यातायात व्यवस्था को सही बनाये रखने और भारी वाहनों के प्रवेश को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में एसपी ट्रेफिक राघवेन्द्र मिश्रा ने ट्रांसपोर्टरों के साथ वार्ता करते हुए कांवड़ यात्रा को सुचारू रूप से संपन्न कराने और यातायात व्यवस्था सही तरीके से लागू करने में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान भारी वाहनों के चालकों को सड़क पर बांयी लेन में चलाने, शराब पीकर अथवा नशा करके वाहन न चलाने व छह महीने में नेत्र परीक्षण कराने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि यदि नेत्र परीक्षण कराने में कोई समस्या आती है तो पुलिस यातायात द्वारा नेत्र परीक्षण का कैम्प लगाने की व्यवस्था की जायेगी। कोई भी चालक अपना नेत्र परीक्षण करा सकेगा।
इसके अलावा डायवर्जन प्लॉन के अनुसार ही वाहन चलाने तथा यातायात नियमों के पालन करने के लिए आहवान किया। वहीं एडीएम सिटी ब्रजेश सिंह ने कांवड़ यात्रा के दौरान भारी व हल्के वाहनों डायवर्जन प्लॉन के अनुसार चलाने के लिए दिशा निर्देश दिए। बैठक में ट्रांसपोर्टरों ने कहा कि रोजमर्रा वस्तुओं व वाहनों को बाहर ही रोक दिया जाता है। जिससे सप्लाई में परेशानी होती है। एसपी ट्रेफिक ने इसके समाधान के लिए प्रभारी यातायात निरीक्षक के मोबाइल नंबर देकर उन्हें समस्या से अवगत कराया गया। बैठक में एडीएम सिटी के अलावा इंस्पेक्टर थाना टीपी नगर जितेन्द्र सिंह, प्रभारी यातायात निरीक्षक विनय कुमार, ट्रांसपोर्ट के अध्यक्ष पिंकी चिन्योटी उपाध्यक्ष गौरव शर्मा व अन्य ट्रांसपोर्ट मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment