कांवड़ यात्रा को सुगम बनाने के लिए डीएम एसएसपी ने कांवड़ मार्गों का लिया जायजा

मेरठ। आगामी कांवड़ यात्रा और त्योहार के चलते डीएम और एसएसपी ने शहर के कांवड़ मार्गाें का निरीक्षण कर उनका जायजा लिया। उन्होंने औघड़नाथ मंदिर और दिल्ली रोड पर मेट्रो प्लॉजा सहित शहर के अन्य प्रमुख कांवड़ मार्गों का भ्रमण कर उनका निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रा को सुगम एंव सरल बनाने के लिए अपने अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए।
बुधवार को डीएम दीपक मीणा और एसएसपी डाक्टर विपिन ताडा आगामी कांवड़ यात्रा और त्योहार के मद्देनजर मार्गों का निरीक्षण करने निकले। दोनों अफसरो ं ने औघड़नाथ मंदिर और आबूलेन व बेगमपुल पर पहुंचे और वहां की स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद सीधे मेट्रो प्लॉटा और और दिल्ली कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कांवड़ यात्रा मार्गो पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, विद्युत व्यवस्था, सड़कों की मरम्मत, साफ सफाई, स्वास्थय मेडिकल कैम्प, यातायात, सुरक्षा व्यवस्था तथा सभी कांवड़ मार्ग पर उचित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश दिए।
चॅूकि 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा को देखते हुए शहर में भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित कर रूYट डायवर्जन किया जायेगा। जिसके चलते प्रशासन ने कांवड़ यात्रा को सकुशल एंव संपन्न बनाने के लिए कमर कस  ली है।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts