गांजा माफिया के बेटे की सरेराह गुंडई
सैलून संचालक के बेटे से सरेआम मारपीट की किया लहूहुहान ,सोशल मीडिया पर वीडियाे वायरल
मेरठ। थाना टीपी नगर क्षेत्र का एक वीडिया मंगलवार को वायरल हुआ है। फुटेज में बाइकों पर आए आधा दर्जन युवकों ने जिसमें से कुछ ने अपना चेहरा ढका हुआ है। नकापोश सैलून संचालक को बेटे को घर से बाहर बुला कर बेल्टो से मारपीट करते है। सैलून संचालक को बेटा घर में घुस गया तो उसे गाली गलौच कर बाहर निकाल कर फिर से पिटना आरंभ कर देते है। इसी बीच कुछ आसपास के लोग दबंगों मारपीट कर युवक को बचाने का प्रयास करते है। परिजनों का कहना है कि ये लोग गांजा माफिया गेंग के लोग है और आये दिन किसी ना किसी बात को लेकर लोगो से मारपीट करते है और पुलिस भी इनपर कार्यवाही नही करती है। मारपीट करने वाला अपने को नीटू बताता है। पीड़ित परिजन थाना टीपी नगर पहुचे ओर नकाब पोश नीटू ओर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
बताया जा रहा है कि ये पहली बार नही जब क्षेत्र में दहशत बनाने को लेकर कुछ लोग मामूली बातों पर मारपीट कर क्षेत्र में माहौल बिगाड़ने की कोशिश में लगे रहते है। इस मामले में क्षेत्र के ही गाजा माफिया भी जुड़े हुए है ओर जो लोग इसका विरोध करते है उनके साथ मारपीट और जान से मारने की धमकियां दी जाती है। पुलिस इस मामले में मौन हुई है कुछ भी करने से अपना पल्ला झाड़ लेती है।
इस मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि एक वीडियो सामने आया है जिसमे कुछ लोग एक युवक के साथ मारपीट कर रहे है वीडियो थाना टीपी नगर का बताया जा रहा है परिजनों की दी तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जा रही है जल्द ही इसमें अरोपीयो की पहचान कर उनको गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
No comments:
Post a Comment