फरारी काट रहे हिस्ट्रीशीटर ने मांगी नगर निगम कर्मचारी से 2 लाख रुपये की फिरौती

निगम के कर्मचारी ने कप्तान से लगाई कार्रवाई की गुहार 

 मेरठ। फरारी काट रहे हिस्ट्रीशीटर ने निगम के  एक कर्मचारी से दो लाख की रंगदारी मांगी है। जिससे निगम के कर्मचारी का परिवार दशहत में आ गया है। मंगलवार को निगम के कर्मचारी कप्तान के दरबार में पहुंचकर हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। 

एसएसपी कार्यालय पहुँचा नगर निगम कर्मचारी रजनीश गोयल का कहना है कि वो थाना मेडिकल क्षेत्र का रहने वाला है और ओर घर से जब शाम के समय खाना खाकर बाहर टहलने के लिए निकला तो अमित मरिंडा ओर उसके साथ कुछ लोग जो कि पहले से ही रास्ते मे खड़े हुए थे उन्होंने रजनीश गोयल को बुलाया और कहा कि में फरारी काट रहा हु मेरे खर्चे के लिये 2 लाख रुपये दे वरना तेरी नोकरी ओर तुझे झूठे मुकदमे में फंसा कर साइड लगा दूंगा।जब रजनीश गोयल ने पैसे मांगे की वजह पूछी तो हिस्ट्रीशीटर आग बबूला हो गया और कहा कि घर वालो से प्यार नहींहै क्या। धमकी देता हुआ वहा से चला गया और फिरौती की रकम उससे लेने की बात कही है। जिसके बाद पीड़ित थाना मेडिकल पहुँचा ओर अमित मरिंडा के खिलाफ फिरौती मांगने के आरोप में तहरीर दी है और एसएसपी से मुलाकात कर अपनी जान की गुहार लगाई है।

  रजनीश गोयल ने आरोप लगाया है कि हिस्ट्रीशीटर अमित मरिंडा गढ़ रोड स्थित एक होटल का मालिक है और इस पर 16 मुकदमे दर्ज है। यही नही अमित मरिंडा ओर उसके दोस्तो ने मिलकर रिसेप्शनिस्ट के साथ दुष्कर्म किया था जिसकी थाना मेडिकल में भी रिपोर्टर दर्ज है। अमित मरिंडा एक खूंखार अपराधी है और लोगो को मारना पीटना ओर उनकी मजबूरी का फायदा उठा कर उनको ब्लैकमेल करता है। पुलिस में साठगांठ होने की वजह से हिस्ट्रीशीटर पर जल्दी कोई कार्यवाही नही की जाती है।

एसएसपी मेरठ विपिन टाडा का कहना है कि पीड़ित  की दी तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जा रही है पहले भी अमित के खिलाफ मुकदमे दर्ज है आरोपी को हिरासत में लेने के लिये पुलिस प्रयासों में लगी हुई है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts