स्कूल की सीढ़ियों से गिरी 12 वीं की छात्रा
सिर और चेहरे पर आई गंभीर चोट, मेडिकल रैफर
मेरठ। मंगलवार को मवाना के एएस कॉलेज में क्लास रूम में जा रही एक इंटर की छात्रा को दौरा पड़ने से सीढियां से गिर की घायल हो गया। आनन फानन में उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। सिर पर चोट लगने के कारण उसे मेडिकल रैफर कर दिया गया है। स्कूल प्रशासन ने परिजनों को जानकारी दे दी है।
कक्षा 12 की छात्रा एएस इंटर कालेज में शिक्षा ग्रहण कर रही है। मूल रूप से सरूरपुर निवासी अर्शी मवाना के कस्तूरबा गांधी आवायी बालिका स्कूल में हॉस्टर में रहती है। मंगलवार सुबह छात्रा स्कूल में ऊपर क्लास रूम में जा रही थी। अचानक सीढ़ियां चढ़ते वक्त उसकी तबियत बिगड़ी। छात्रा सीढ़ियों से लुढ़कते हुए नीचे आ गिरी। अर्शी को स्कूल की स्कूल टीचर्स ने गिरते देख। फौरन मौके पर दूसरे टीचर्स को बुलाया गया। बच्ची को फर्स्टएड किया गया। इसके बाद स्कूल टीचर बच्ची को सीएचसी ले गए। जहां पर उसकी हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कालेज रैफर कर दिया। अर्शी के परिजनों को सूचित कर दिया गया।
स्कूल के प्रिंसिपल मेघराज सिंह ने बताया- छात्रा वॉशरूम जा रही थी। अचानक उसे दौरा पड़ गया। तुरंत उसे इलाज दिया गया। फिर सीएचसी में ले जाया गया। सीएचसी के डॉक्टरों ने छात्रा को मेडिकल कॉलेज में रेफर किया है। छात्रा के परिजनों को जानकारी दे दी गई है।
No comments:
Post a Comment