सरकार ऑनलाइन हाजिरी का आदेश वापस ले नहीं होगा आंदोलन 

 बीएसए कार्यालय पर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन 
मांगें पूरी न होने पर 23 को आंदोलन की दी चेतावनी 
मेरठ । सरकार की ओर से ऑनलाइन हाजिरी पर शिक्षकों का आंदोलन जारी है। मंगलवार को सैकड़ों की तादाद में  शिक्षकों ने बीएसए आशा चौधरी के कार्यालय और कलेक्ट्रेट पर  जोरदार प्रदर्शन करते हुए सरकार से आदेश वापस लेने की मांग की है। है। प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने चेतावनी दी है। अगर उनकी मांगे आगामी 22 तक नहीं मानी गयी तो 23 जुलाई को आंदोलन किया जाएगा। 
प्राथमिक संघ के जिला अध्यक्ष राकेश तोमर और जिला मंत्री सविता शर्मा ने कहा कि शिक्षक किसी भी कीमत पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने के निर्णय को स्वीकार नहीं करेगा। ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने से पहले उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की सभी मांगों का निराकरण किया जाए।इनमें शिक्षकों को भी बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों की तर्ज पर अवकाश और अर्ध आकस्मिक अवकाश मिले। शिक्षकों के अटेंडेंस रजिस्टर का डिजिटलाइजेशन किए जाने में आ रही कठिनाइयों का निराकरण किया जाए। जब तक निराकरण नहीं हो जाता, तब तक शिक्षक अटेंडेंस रजिस्टर के डिजिटलाइजेशन किए जाने को स्वीकार नहीं करेंगे।उन्होंने बताया कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो आगामी 23 जुलाई को बड़ी संख्या में शिक्षक बीएसए कार्यालय पर इकट्ठा होकर प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान संजय कुमार, प्रदीप पूनिया, कृष्ण गोपाल, विनीत गुप्ता और मधुसूदन कौशिक समेत सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिका मौजूद रहे। वही बीएसए आशा चौधरी का कहना है कि सरकार की ओर से आदेश सभी शिक्षकों को दिया गया है। उसी का पालन कराया जा रहा है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts