डीएम व एसएसपी ने किया औधड़नाथ मंदिर में कंट्रोल रूम का शुभारंभ
जिलाधिकारी व एसएसपी ने किया मोदीपुरम, दौराला, बागपत अड्डा, माधवपुरम,दिल्ली रोड कांवड मार्ग का निरीक्षण
मेरठ। जनपद में कांवड यात्रा को सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी दीपक मीणा के निर्देशन में लगातार कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा व एसएसपी विपिन ताडा द्वारा मोदीपुरम दौराला बागपत अड्डा माधवपुरम दिल्ली रोड कांवड मार्ग का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बाबा औघड़ नाथ मंदिर पर बनाए गए कंट्रोल रूम का उद्घाटन भी किया। उन्होंने कंट्रोल में टीवी पर वहां व्यवस्था को देखा। उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारी संपर्क में रहते हुए क्षेत्र में भ्रमणशील रहे।इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया व अन्य संबंधित पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment