आदित्यनाथ ने विधायक दल की बैठक में विधायकों को दिखाया आइना

 बोले  2027 जीतने के लिए करनी होगी मेहनत

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यदि आज लोकसभा चुनाव हो जाए तो सपा और भाजपा दोनों को बराबर सीटें मिलेंगी। लोक भवन में सोमवार को आयोजित एनडीए विधानमंडल दल की बैठक में सीएम योगी ने भाजपा के विधायकों और एनडीए के नेताओं को आइना दिखाया।

विधानसभा सत्र से पहले आयोजित एनडीए विधानमंडल दल की बैठक में सीएम योगी ने लोकसभा चुनाव का यदि विधानसभा क्षेत्रवार आकलन किया। सीएम योगी ने कहा कि 183 सीटों पर सपा, 16 सीटों पर कांग्रेस जीती है। यदि आज विधानसभा चुनाव हो जाए तो भाजपा और सपा को 185-185 सीटें मिलेंगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जीत के लिए सभी विधायकों को मेहनत करनी होगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव में विपक्ष ने सोशल मीडिया पर झूठ फैलाया। लेकिन हमारे लोग उस झूठ का जवाब नहीं दे सके। सीएम ने कहा कि 35 विधायक ऐसे हैं जिनका फेसबुक अकाउंट नहीं चल रहा है। एक्स पर अकाउंट नहीं हैं,वाट्सएप पर सक्रिय नहीं हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक सोशल मीडिया पर एक्टिव रहें। विपक्ष के दुष्प्रचार को मजबूती से बेनकाब करें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts