कांवड़ यात्रा को लेकर बड़ी बैठक कुछ ही घंटों में 

 12 जिलों व उत्तराखंड के पुलिस व प्रशासनि अधिकारी करेंगे बैठक में  शिरकत

मेरठ। आगामी 21 जुलाई से प्रारंभ हो रही कांवड़ यात्रा को लेकर एक बड़ी बैठक गुरुवार को मेरठ में होने जा रही है। मेरठ पुलिस लाइन में पुलिस, प्रशासनिक अफसरों के साथ मिलकर बैठक होगी। बैठक में पहले यातायात व्यवस्था का खाका तैयार होगा।

मीटिंग में वेस्ट यूपी के 12 जिलों के एसपी यातायात सहित उत्तराखंड और दिल्ली के अफसरों को भी बुलाया गया है। जो यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अपनी अपनी प्लानिंग पेश करेंगे। सभी की प्लानिंग साझा करने के बाद ही आगे की निर्णय लिया जाएगा।

एडीजी डीके ठाकुर ने बताया कि गुरुवार को वेस्ट यूपी, दिल्ली, उत्तराखंड और हरियाणा में कांवड़ यात्रा को लेकर एक रोड मैप तैयार किया जाएगा। उसके लिए हरिद्वार और देहरादून तथा दिल्ली के अफसरों को बुलाया है।इसमें वेस्ट यूपी के मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, मुरादाबाद, बिजनौर, हापुड़ और मुरादाबाद के यातायात अफसर भी होंगे। सभी अपना प्लान रखेंगे। इसके अनुसार कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था बनाई जाएगी।एसपी यातायात राघवेंद्र मिश्र ने बताया कि दिल्ली हाईवे को वन-वे करने की तारीख और समय तथा स्थान पर भी चर्चा होगी। कांवड़ियों की संख्या बढ़ने पर रूट प्लान बदला भी जा सकेगा।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts