खुले इंजेक्शन व चिकित्सक के केबिन में गंदगी देखकर भड़के डिप्टी सीएम
समीक्षा के दौरान अधिकारियों की जमकर ली क्लास
रिक्त पदों को भरने के लिए सीएमओं को दिए निर्देश
मेरठ। रविवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मेरठ पहुंचे। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रोहटा में उन्होंने सरकार की ओर से चल रही स्वास्थ्य सेवाओं की योजनाओं पर किए जा रहे कार्य की समीक्षा की। उन्होंने एक जुलाई से 21 जुलाइ तक चल रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर धरातल पर पूरा उतरने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य केन्द्रों पर चल रहे खाली रिक्त पदों पर सीएमओ से चिकित्सकों को नियुक्त करने के निर्देश दिये। समीक्षा के दौरान उन्होंने सीएचसी रोहटा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम खुले में इंजेक्शन व चिकिfत्सक के केबिन में गंदगी देकर भड़क गये। इस पर उनहोंने वहां पर मौजूद कर्मचारियों को जमकर फटकार लगायी ।
डिप्टी सीएम रविवार दोपहर तीन बजे सीएचसी रोहटा पहुंचे। वहां पर सीडीओ नुपुर गोयल ,एडी हेल्थ, सीएमओ ने स्वागत किया। डिप्टी सीएम ने सबसे पहले सीएचसी रोहटा का निरीक्षण किया। जेसे ही वह कमरे में पहुंचे पर खिड़की के पास में खुला इंजेक्शन और आईड्राप की बोतल रखी हुई थी। उसको उठाकर डॉक्टर से पूछा- ये सब क्या क्यों है। इसके बाद वह कमरे से बाहर आए। लॉबी में एक इंवर्टर रखा हुआ था। उन्होंने स्टाफ से पूछा- ये सार्वजनिक स्थान है, यहां खुले तार से मरीजों को नुकसान हो सकता है। इसको हटवाइए यहां से। उन्होंने अलमारी पर रखी पानी की बोतल और कागज उठाकर पूछना शुरू किया। ये सब यहां क्या कर रहा है। क्या इससे मरीजों का इलाज होता है। अलमारी पर बंद घड़ी देखकर बोले- ये क्या है? इसको तो लगवा दीजिए। अलमारी पर पेंट देखकर कहा- डॉक्टर साहब, इसको साफ करवाइए।वहां पर तैनात कर्मचारियों को भविष्य में साफ सफाई की हिदायद। इसके वह चिकित्सक के कमरे में पहुंचे वहां पर गंदगी का अंबार लगा था। इस पर डिप्टी सीएम भड़क गये । खिड़कियों का शीशा टूटा होने के कारण वहां धूल लगी थी। जिस पर होने वहां के स्टॉफ को फटकार लगाते हुए कहा पूरे माह की तख्वाह लेते तो हो सफाई कौन करेगा। लॉबी में एक बुजुर्ग महिला से हाथ जोड़कर बोले- माताजी, आपको दवाएं मिलीं? कोई दिक्कत तो नहीं। महिला ने हंसते हुए कहा- नहीं, दवाएं मिलीं। सब बढ़िया है। इसके अतिरिक्त अन्य मरीजों से वहां पर उपचार के बारे में जानकारी तो मरीजों ने कहा उपचारी ठीक प्रकार से मिल रहा है। चिकित्सक विजिट करने के साथ हालचाल भी पूछते है।
इसके बाद वह समीक्षा बैठक में चले गये । जहां पर मेरठ से जुडे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से योजनाओं पर किए जा रहे कार्यो की रिपोर्ट मांगी। आयुष्मान , संचारी रोग नियंत्रण अभियान , टीबी किये जा रहे कार्याे की जानकारी हासिल की। उन्होंनें समीक्षा बैठक में अधिकारियों से साफ शब्दों में कहा सरकार की योजनाओं केा लाभ हर व्यक्ति को मिलना चाहिए । एक जुलाई से 21 जुलाई तक चल रहे संचारी रोग अभियान को पूरी तरह धरातल पर उतारने की निर्देश दिऐ।
मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा उन्होंने सीएचसी पर जिले के स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की है। उन्हाेंने बताया सरकार का पूरा प्रयास है। स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचे। सरकार इसी प्रयास में जुटी है। उन्होनें कहा वर्ष 2017 में जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है। तभी से स्वास्थ्य सेवाओं पर काफी कार्य किया जा रहा है। इसका जनता कोरोना काल में देख चुकी है। डेंगू ,मेलेरिया ,चिकन गुनिया पर काफी हद तक नियत्रण पा लिया गया है। उन्हाेने बताया प्रदेश भर संचारी नियंत्रण अभियान एक जुलाई से चलाया जा रहा है। जो आगामी 21 जुलाई तक चलेगा। इसमें 14 विभागों का सहयोग लिया जा रहा है। पूरा प्रयास इस बात का है कार्य धरातल स्तर किया जाए। इस बात के अधिकारियों काे निर्देश दिए गये हेै । उन्होंने बताया जिस स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सकों की कमी है। इसके लिए सीएमओ को निर्देश दिए गये है। वह डीएम को लैटर लिख कर ऐसे चिकित्सकों का इंटरव्यू करा कर नियुक्त कराए।
No comments:
Post a Comment