कंकरखेडा क्षेत्र में मेडा ने चलाया ध्वस्तीकरण अभियान
विकसित की जा रही अवैध कालोनियों को किया ध्वस्त
मेरठ। मेरठ विकास प्राधिकरण का अवैध काॅलोनियों के खिलाफ अभियान जारी है। मंगलवार को मेडा की टीम ने कंकरखेडा के पावली गांव में बिल्डरों द्वारा विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों में ध्वस्तीकरण अभियान चलाया। इस दौरान बिल्डरों ने मेडा की टीम को विरोध करने करने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस के आगे उनकी एक न चली ।
बिल्डर जितेन्द्र ने खसरा संख्या-1256 ग्राम-पावली व महेन्द्र द्वारा खसरा संख्या-1258 ग्राम-पावली, मेरठ पर लगभग 15000 वर्ग गज भूमि पर अवैध कालोनी विकसित किये जाने का कार्य किया जा रहा था। इसके अतिरिक्त अनिल सेहरावत वमुनेश द्वारा निकट रेलवे लाईन जिटौली पलाई ओवर के पास, मेन बाईपास रोड, मेरठ पर लगभग 3000 वर्ग गज भूमि पर अवैध अवैध कालोनी विकसित किये जाने का कार्य किया जा रहा था । मेडा की टीम कंकरखेडा पुलिस बल के साथ उक्त अवैध कालोनियों में पहुंची। जहां मेडी की टीम ने जीसबी के सहारे अवेध निर्माण केा ध्वस्त किया। ध्वस्तीकरण के दौरान बिल्डरों ने मौके पर पहुंच कर विरोध करने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस व मेडा के अधिकारियों के चलते उन्होंने अपने पैर वापस खींच लिए। इस दौरान प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन अर्पित यादव समेत अन्य विभाग के अधिकारी व थाना पुलिस मोैके मौजूद रही।
No comments:
Post a Comment