कांवड़ यात्रा के लिए बोर्ड का गठन जरूरी: यतीन्द्रानंद गिरी

मेरठ। हरिद्वार से दिल्ली जाते हुए जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यतीन्द्रानंद गिरि महाराज श्रम कल्याण परिषद के पूर्व अध्यक्ष पंडित सुनील भराला के आवास पर पहुंचे।  उन्होंने  कहा कि श्रावण मास में कांवड़ यात्रा का काफी महत्व है, भगवान शिव की आराधना को लेकर शिव भक्त कांवड़ लाते हैं। अब यह यात्रा राष्ट्रीय पर्व बन गई है। यूपी और उत्तराखंड सरकार को कांवड़ यात्रा को लेकर बोर्ड का गठन करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यात्रा को लेकर बोर्ड का गठन होना चाहिए, साथ ही दोनों राज्यों की सरकार बोर्ड को फंड भी दे। इसके अलावा यात्रा के दौरान शिविर लगाने वाले लोगों को सुविधाएं दी जाए और सड़कों पर जगह जगह शौचालय की व्यवस्था हो।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts