30 दिन बाद पकड़ा गया स्पोर्टस कारोबारी के घर चोरी करने वाला नेपाली नौकर 

 नेपाल से पकड़ कर लाई मेरठ पुलिस ,नौकर से चाेरी किया सामान बरामद 

मेरठ। गंगानगर की डिफेंस कालोनी में एक माह पूर्व चोरी करने वाले नेपाली नौकर को आखिरकार मेरठ से गिरफ्तार कर ही लिया। मेरठ पुलिस उसे नेपाल से गिरफ्तार कर लायी है। नेपाली नौकर से पुलिस ने चोरी का माल बरामद किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। 

बता दें कि डिफेंस कॉलोनी स्थित कोठी नंबर ए-152 में अनिल महाजन अपने परिवार के साथ रहते है। दिल्ली रोड स्थित स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में इनकी हिमको इंटरनेशनल के नाम से स्पोर्ट्स फैक्ट्री है। 27 अप्रैल 2024 को अनिल महाजन ने नेपाल निवासी सम्राट उर्फ मिलन नाम के युवक को घर में काम के लिए रखा था। 7 जून की सुबह किसी रिश्तेदार के बीमार होने के कारण अनिल महाजन अपनी पत्नी मंजू महाजन के साथ दिल्ली गए। जबकि उनका बेटा अर्पण फैक्ट्री गया था।इस दौरान नौकर सम्राट ने अपने साथियों की मदद से घर से लाखों रुपये की कीमत के आभूषण चोरी किए और फरार हो गयाजब रात को वो घर लौटे तो चोरी की जानकारी हुई। सीसीटीवी में नेपाली नौकर सामान ले जाता दिखा। उसके खिलाफ गंगा नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी। तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। पुख्ता जानकारी के बाद मेरठ पुलिस ने आरोपी सम्राट को नेपाल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से 570 रुपये नेपाली नोट, 1210 रुपये भारतीय नोट समेत चोरी किए गए आभूषण बरामद किए। वहीं पुलिस आरोपी के अन्य साथियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।  पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts