रांग साइड से सड़क पार कर रहे  2 युवकों की  हादसे में मौत 

एनएच-34 मेरठ-पौडी हाईवे टोल प्लाजा के पास हुआ हादसा

मेरठ। शुक्रवार को मेरठ-पौडी हाइवे टोल प्लाजा के पास रांग साइड से सड़क पार कर रहे दो बाइक सवार युवकाें कार से टक्कर में दर्दनाक मौत हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्ता दोनो काे अस्पताल ले जाने का मौका नहीं मिला।स्थानीय लोगों ने मौके पर कार सवार को पकड़ लिया।सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

गांव भैंसा निवासी कपिल चौधरी एवं अनुज चौधरी खेत में लग रहे सबमर्सिबल ठीक कराने के लिए मवाना खुर्द में उपकरण लेने बाइक से गये थे। उपकरण लेने के बाद खेत पर लौटते समय हाईवे पर सड़क पार करने के रोंग साइड आते ही तेज रफ्तार से बहसूमा से मेरठ की तरफ आ रही वैगनआर कार ने बाइक सवारों को रौंदते हुए निकल गई। दुर्घटना के बाद दोनों बाइक सवार सड़क पर जा पड़े।खून से लथपथ सड़क पर युवक को पड़ा देख टोल कर्मचारी मौके पर दौड़ पड़े और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को मोर्चरी भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे। मृतक कपिल पांच भाईयों में तीसरे नंबर पर था जबकि अनुज चार बहन भाईयों में तीसरे नंबर पर है। हादसा होने से परिवार में कोहराम मच गया है।

 सूचचा मिलते ही मवाना खुर्द चौकी प्रभारी अनिल कुमार मय फोर्स मौके पर पहुंची और सड़क पर पड़े दोनों घायलों को अस्पताल में भेजा लेकिन चिकित्सको ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को लेकर चौकी पर खड़े करवा दिया है जबकि मृतको को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts