एआईएमआईएम से मेयर प्रत्याशी रहे अनस का इस्तीफा
सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट,जल्दी थाम से दूसरी पाटी का दामन
मेरठ। महापौर चुनाव में एआईएमआईएमके प्रत्याशी रहे मोहम्मद अनस ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। देर रात मोहम्मद अनस ने सोशल मीडिया पर अपने इस्तीफे की बात को पोस्ट कर उजागर किया है।अनस ने कहा- अब पार्टी की नीतियां सही नहीं हैं। एआईएमआईएम जिस कौम और मुसलमानों के भले की बात करती है असल में उनके साथ नहीं हैं। पार्टी ने कहीं न कहीं भाजपा को सपोर्ट किया है।
अनस ने कहा- अंदरखाने एआईएमआईएम भाजपा को सपोर्ट कर उसकी नीतियों पर चल रही हैं। मैं अपनी कौम और बिरादरी के लिए बना हूं। उनके लिए हमेशा लड़ता रहूंगा। इसलिए AIMIM से इस्तीफा दे रहा हूं। किसी दूसरे दल में जाने या आगे की राजनीतिक यात्रा क्या होगी इसके बारे में अभी कुछ सोचा नहीं है।मेरठ में हुए महापौर चुनाव में एआईएमआईएमपार्टी ने मो. अनस को मेयर प्रत्याशी बनाकर उतारा था। खुद असद्दुदीन औवेसी अनस के चुनाव प्रचार के लिए मेरठ आए थे। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली भी मेरठ आए थे।
इस चुनाव में पहली बार एआईएमआईएम ने दूसरा स्थान हासिल किया था। एआईएमआईएम ने अच्छे वोट लेकर सपा, बसपा तक को पछाड़ दिया था। बसपा से मुसलमान चेहरा होने के बाद भी एआईएमआईएमदूसरे नंबर पर पहुंची थी। मो. अनस को भाजपा के प्रत्याशी हरिकांत अहलूवालिया ने चुनाव हराया था। AIMIM के 9 पार्षद चुनाव जीते थे।श्यामनगर निवासी मोहम्मद अनस एआईएमआईएम से मेयर प्रत्याशी रहे हैं। 2014 में पार्टी से जुड़े थे। उनको पार्टी ने पहले महानगर अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष और यूथ से प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी थी। जिसमें उन्होंने पार्टी के लिए अच्छा काम किया है।
2023 का मेयर चुनाव में ये था परिणाम
दल - कैंडिडेट- मिले मत
भाजपा- हरिकांत अहलूवालिया- 235953
एआईएमआईएम- मो. अनस- 128547
सपा-सीमा प्रधान- 115965
बसपा- हशमत मलिक- 54076
कांग्रेस- मो. नसीम कुरैशी- 15473
आप- ऋचा सिंह- 6257


No comments:
Post a Comment