अपना क्लब ने नूडल्स की दुनिया में नए फ्लेवर और टेस्ट का प्रोडक्ट पीजी18 लॉन्च किया

नोएडा। अपना क्लब नूडल्स लवर के लिए एक टेस्टी धमाकेदार खबर लेकर आया है कि नूडल्स की दुनिया में एक नए फ्लेवर और टेस्ट का प्रोडक्ट लॉन्च हुआ है। हमारे नए प्रोडक्ट पीजी18 नूडल्सके बारे में आपको सबसे पहले जानकारी देना चाहते हैं। ये नया नूडल्स दुनिया भर के शेफ्स के कुकिंग स्टाइल और क्विजीन से इंस्पायर होकर बेस्ट से बेस्ट सामग्रियों का इस्तेमाल करके बनाया गया है। 

अपना क्लब के सह-संस्थापक और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) मनीष कुमार के अनुसार "हमारा पूरा विश्वास है कि पीजी18 नूडल्सका लाजवाब स्वाद हर नूडल प्रेमी और आम उपभोक्ता को अपनी ओर जरूर अट्रैक्ट करेगा। हमारा नया ब्रांड पीजी18 यंग जनरेशन यानि कि जेन को टार्गेट करके बनाया गया है।" ये नूडल्स हमारे इंटेलेक्चुअल और फूड लवर जनरेशन के इमोशन और फ्लेवर को समझकर बनाया गया है। यही हमारे ब्रांड की भावना और खासियत है। अट्रैक्टिव पैकेजिंग और टेस्टी मसाला को लेकर हमारी रिसर्च बताती है कि जेन जेड को पैकेजिंग बहुत पसंद आया है। पैक का नया डिजाइन भी उनके टेस्ट और च्वाइस के अनुसार ही तैयार किया गया है। हमारे नूडल्स में बोल्ड और ऑसम फ्लेवर के मसाले हैंजिनको जेन जेड कंज्यूमर्स के साथ किए गए टेस्ट में हाई रेट मिला है। आपकके जानकारी के लिए बता दें कि 'पीजी 18 नूडल्स का मसाला फ्लेवर बहुत कम समय में लखनऊवाराणसीसिवानगाजीपुरप्रयागराजमुरादाबाददेहरादूनगोरखपुरबहराइचकानपुरआगराअलीगढ़इटावाजौनपुर के हर घर में अपनी खास जगह बना चुका है। 'पीजी 18नूडल्स के प्रति यंग जनरेशन के इस जबरदस्त प्यार को देखते हुए हम जल्द ही और दो नए फ्लेवर चिकन और कोरियन टेस्ट लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहे हैं। हमारा विश्वास है कि ये दोनों फ्लेवर भी फूड लवर जनरेशन के टेस्ट बड को जरूर संतुष्ट करेंगे।

'पीजी 18नूडल्स के नए फ्लेवर के लिए हो जाइए तैयारटेस्ट का ये नया धमाका संडे हो या मंडेब्रेकफास्ट हो या डिनर भूख के चुल्ल को कर देगा चिल और पेट को ऑल डे रखेगा फुल। 'पीजी 18नूडल्स का मसाला फ्लेवर का दो रेंज 70 ग्राम (सिंगल पैक) 12 रूपये और 280 ग्राम (1 पैक मे 4) 48 रुपये मे उपलब्ध है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts