गांव में प्रतिभा की कोई कमी नहीं, बस खोजने की आवश्यकता- राज्यमंत्री 

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग  ने मेरठ मंडल के खेल तथा युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक 

मेरठ । सोमवार  को सर्किट हाऊस में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग  गिरीश चंद्र यादव द्वारा मेरठ मंडल के खेल तथा युवा कल्याण विभाग के अधिकारियो के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में  राज्यमंत्री द्वारा युवक मंगल दल तथा महिला मंगल दल की गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने कहा कि युवक मंगल दल, महिला मंगल दल को खेल गतिविधियो से जुडने के लिए प्रेरित करें तथा उन्हें और बेहतर बनाये। 

 राज्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्र के स्कूली बच्चो को भी खेल गतिविधियो से जोडने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीण स्टेडियम को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव मांगे। इसके अतिरिक्त खेल सामग्री वितरण, ब्लॉक में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी के बैठने की व्यवस्था तथा पीआरडी जवानो के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त करते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने कहा कि गांवो में प्रतिभाओ की कोई कमी नहीं है बस उन्हें खोजने की आवश्यकता है। समस्त अधिकारी गांव का निरीक्षण करें तथा खेल संबंधी गतिविधियो को और बेहतर करना सुनिश्चित करेंइस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी वैश्विक डबास तथा मेरठ मंडल के समस्त जनपदो के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी व व्यायाम प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts