सीडीओ काे बच्चों को दी जाने वाली  चाय की गुणवत्ता मिली बेहद खराब

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण 

 मेरठ। मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय परीक्षितगढ़ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय श्रीमती रीना यादव वार्डन,टीचर  पूजा, रसोईया कुसुम एवं अन्य स्टाफ उपस्थित मिले। 

    निरीक्षण के समय बच्चों को चाय दी गई थी चाय की गुणवत्ता बेहद ही खराब पाई गई। वार्डन को चाय की गुणवत्ता में सुधार के निर्देश दिए गए। रसोई के बराबर में कक्ष 2 में खाना बनाया जा रहा था खाने में प्रयोग किए जाने वाले तेल की मसाले की गुणवत्ता की जांच की गई जो संतोषजनक पाई गई। भंडार ग्रह का भी निरीक्षण किया गया भंडार गृह में सब सामान अस्त-व्यस्त था एवं उसमें स्टेशनरी भी रखी हुई थी मौके पर उपस्थित बालिका वैष्णवी से पूछा गया कि क्या आपको स्टेशनरी मिली है तो उन्होंने कहा कि हमें सभी को कॉपी किताब में मिली है। इसके साथ ही कक्ष संख्या 1 में छात्रों से वार्ता की गई जिन्होंने बताया कि हमें दिन में दाल चावल सब्जी रोटी एवं रायता तथा शाम को दाल चावल और रोटी मिलती है। इसके उपरांत बच्चों के चयन कक्षा का निरीक्षण किया गया श्रीमती रीना यादव वार्डन ने बताया कि विद्यालय में सोने के लिए दो कक्ष है एक छोटे कक्ष में 40 बच्चियों तथा बड़े कक्ष में 60 बच्चियों सोती हैं। बेड भी पर्याप्त नहीं है। टॉयलेट में बहुत गंदगी थी और हाथ धोने के लिए साबुन भी नहीं रखा गया था। मौके पर उपस्थित वार्डन तथा सफाई कर्मचारियों को साफ सफाई के निर्देश दिए गए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts