निरीक्षण के सीडीओ को चिकित्सका प्रभारी मिले नदारद 

 मेरठ। सोमवार को सीडीओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परीक्षितगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय आपातकालीन कक्ष में फार्मासिस्ट द्वारा एक मरीज की पट्टी की जा रही थी चिकित्सक के संबंध में जानकारी करने पर बताया गया कि अभी बाहर गए हैं।

भ्रमण पंजिका का निरीक्षण करने पर ज्ञात हुआ कि प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा 10:50 पर ग्राम खजूरी में भ्रमण दिखाया गया था, लेकिन वहां से वापसी आने का कोई समय उसमें दर्ज नहीं था। निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रवि शंकर शर्मा कार्यालय में उपस्थित हो गए। चिकित्सालय में मरीजों के संबंध में जानकारी करने पर उनके द्वारा बताया गया कि शाम के समय ओपीडी न होने के कारण केवल इमरजेंसी के लोग ही आते हैं, तथा कल ही एक गर्भवती महिला की छुट्टी हुई है, जिसके कारण आज अस्पताल में कोई भी मरीज भर्ती नहीं था। निरीक्षण के समय परिसर में तीन-चार व्यक्ति मौजूद थे जिनके बारे में जानकारी करने पर उन्होंने बताया कि वह स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित है, जो बैठक में समिल्लित होने आए थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts