भारत के आगे इंग्लैंड ने किया सरेंडर , धमाकेदार तरीके से फाइनल में पहुंचा
कल होगा दक्षिण अफ्रीका से फाइनल मुकाबला
गुयाना,एजेंसी । गुयाना में खेले गये दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में बीती रात इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर दस साल बाद फाइनल में प्रवेश किया। अब भारत को शनिवार को पहली बार फाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका से होगा।
इससे पूर्व बरसात से बाधित सेमीफाइनल काफी देरी से आरंभ हुआ । टॉस इंग्लैंड के कप्तान जाेन बटलर ने जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। जो उन्हें काफी भारी पड़ा। भारत ने कप्तान रोहित शर्मा की फीफ्टी के सहारे इंग्लैंड को 172 का टारगेट दिया। पिच के धीमा होने के कारण खिलाड़ियों को रन बनाना मुश्किल हो रहा था। जीत के टारगेट को पूरा करने के हिसाब से इंग्लैंड की टीम मैदान में उतरी। धीमी पिच पर भारतीय गेंदबाजों ने भरपूर फायदा उठाया। जिसके कारण इंग्लैंड के आठ ओवराें में पांच प्रमुख बल्लेबाज पैवेलियन लौट गये। ओपनर साल्ट 5 जोस बटलर 23,मोइन अली 8, बेयरेस्टो 00 सैम करन 2 पर आऊट हो गये। कुल मिलाकर इंग्लैंड की टीम 16.4 ओवर में 103 रनों पर सिमट गयी। भारत जीत में जहां बल्लेबाजों का शुरूआत मे अहम रोल रहा। वही धीमी पिच पर भारतीय कुलदीप ,अक्षर पटेल,अर्शदीप व बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की इंग्लैंड को घुटनों के बल पर झुका दिया।
भारत के 171 के स्कोर से फाइनल की नींव तैयार हो गयी
इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में टीम इंडिया का 171 रन का स्कोर पहले से ही काफी मजबूत नजर आ रहा था और तय माना जा रहा था कि इंग्लैंड के लिए इसे पार करना बेहद आसान नहीं होने वाला लेकिन चौथे ओवर में गेंदबाजी के लिए आए अक्षर ने कुछ ही गेंदों के अंदर इसे असंभव ही बना दिया। भारतीय क्रिकेट टीम के ‘बापू’ यानी अक्षर पटेल ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से इंग्लैंड का वर्ल्ड चैंपियन के रूप में राज खत्म किया और टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचा दिया।करीब 3 साल पहले टेस्ट सीरीज भी अक्षर पटेल ने इंग्लैंड को ऐसे ही दहलाया था लेकिन अब बारी टी20 क्रिकेट की थी और वो भी सबसे अहम मुकाबला था. ये वो इम्तिहान था, जिसमें 2 साल पहले टीम इंडिया नाकाम रही थी। तब इंग्लैंड ने उसे 10 विकेट से धोया था। इस बार बदला टीम इंडिया ने लिया, वो भी बेहद खास अंदाज में, जिसके नायक साबित हुए अक्षर पटेल।अक्षर ने अपने 4 ओवरों में सिर्फ 23 रन दिए और 3 विकेट झटके. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
No comments:
Post a Comment