पश्चिमांचल में 50 से ज्यादा अभियंताओं के तबादले
प्रदेशभर में करीब 350 अभियंताओं का तबादला
मेरठ। गुरुवार को पावर कॉरपोरेशन में तबादला एक्सप्रेस चली। यूपीपीसीएल चेयरमैन आशीष गोयल ने करीब 350 अभियंताओं के तबादले कर दिए। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने ट्रांसफर पॉलिसी के तहत गुरुवार को प्रदेशभर में करीब 350 अभियंताओं का तबादला कर दिया। इसमें पीवीवीएनएल के भी 50 से ज्यादा अभियंताओं को बदला गया है। सबसे ज्यादा तबादले अधिशासी अभियंताओं के हुए हैं।
इसमें सबसे ज्यादा- 154 सहायक अभियंता और 122 अधिशासी अभियंता और 63 अधीक्षण अभियंताओं के • तबादले किए गए हैं। इनमें 50 से ज्यादा तबादले पीवीवीएनएल में तैनात अभियंताओं के किए गए हैं। इसमें 40 अधिशासी अभियंता शामिल हैं।पीवीवीएनएल के 40 अधिशासी अभियंताओं को हटाकर मध्यांचल, पूर्वाचल, केस्को और दक्षिणांचल डिस्कॉम में भेजा गया है। मेरठ जोन दो के मुख्य अभियंता राघवेंद्र सिंह का भी तबादला हो गया है। इतनी बड़ी संख्या में हुए तबादलों से डिस्कॉम में हड़कंप मचा है। अभी केवल एई से लेकर मुख्य अभियंताओं के तबादले किए गए हैं। इसके बाद अवर अभियंताओं की बारी है। प्रदेश में तबादला नीति 2024-25 के तहत 30 जून तक अधिकारियों के तबादले होने हैं।
No comments:
Post a Comment