बच्चे के दिमाग़ के बीच बनी गांठ के सफल ऑपरेशन 

 मेरठ। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के न्यूरोसर्जरी  विभाग द्वारा बच्चे के दिमाग़ के बीच बनी गांठ के सफल ऑपरेशन किया गया है।ऑपरेशन के बाद बच्चा स्वस्थ है तथा आँखों की रोशनी में भी सुधार होने की उम्मीद है। 

मेडिकल कॉलेज मेरठ के न्यूरोसर्जरी  विभाग में भर्ती मरीज़ लक्षिता उम्र 5 साल जिनके दिमाग़ के बीच में गांठ बनी हुई थी। उक्त गांठ के कारण बच्चे के सर में दर्द रहता था एवं दिखाई देने में परेशानी होने के साथ साथ, उल्टी होने की समस्या बनी रहती थी। डॉक्टर ने उनको एम.आर.आई. कराने की सलाह दी, जिसके पश्चात दिमाग़ में गांठ होने व आकार का पूर्णरूप से पता चला, जो की देखने वाली नसों पर दबाव डाल रही थी। गांठ 4.2 ×4.5cm आकार की थी। बच्चे का ऑपरेशन मेडिकल कॉलेज मेरठ के न्यूरोसर्जरी  विभाग किया गया, जिसमें 3 घंटे के ऑपरेशन के बाद गांठ को पूरी तरह निकाला गया। ऑपरेशन के बाद बच्चा स्वस्थ है तथा आँखों की रोशनी में भी सुधार होने की उम्मीद है। मेडिकल कॉलेज मेरठ के न्यूरोसर्जरी  विभाग में  दिमाग़ एवं रीढ़ की हड्डी के ऑपरेशन माइक्रोस्कोप व दूरबीन विधि के द्वारा किये जाते है। ऑपरेशन को डॉ दिनेश की टीम ने किया, उनकी टीम में डॉ जितेंद्र, डॉ राहुल, डॉ अभिषेक और डॉ अक्षय शामिल रहे।प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने सफल ऑपरेशन के लिये न्यूरोसर्जरी विभाग को बधाई दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts