सपा विधायक रफीक अंसारी की जमानत याचिका खारिज

 ग्रीष्म कालीन छूटटी होने के कारण अभी जेल में ही रहना पड़ेगा 

मेरठ। समाजवादी पार्टी से मेरठ शहर सीट पर वर्तमान विधायक रफीक अंसारी की जमानत याचिका पर सोमवार को सुनवाई हुई है। एमपी एमएलए कोर्ट में एडीजे 9 बृजेश मणि त्रिपाठी की अदालत ने रफीक अंसारी की दोनों जमानत अर्जियों को खारिज कर दिया है। रफीक अंसारी की आज 14 दिन की न्यायिक हिरासत पूरी हो गई है।

उन्हें 27 मई को जेल में भेजा गया था। जमानत याचिका खारिज होने के बाद रफीक अंसारी अभी जेल में ही रहेंगे। अब उनके वकील हाईकोर्ट में जमानत के लिए आवेदन करेंगे, लेकिन कोर्ट में अभी ग्रीष्म अवकाश चल रहा है इसके कारण सुनवाई होना मुश्किल है।

 बता दें इलाहाबाद हाईकोर्ट से गैर जमानती वारंट के मामले में मेरठ से सपा विधायक रफीक अंसारी को लखनऊ में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वह 101 गैर-जमानती वारंट जारी होने के बावजूद कोर्ट में पेश नहीं हुए थे। 

हाईकोर्ट ने इस मामले में डीजीपी को रफीक अंसारी को गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे। नौचंदी पुलिस ने 27 मई को रफीक अंसारी को बाराबंकी से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। जहां से विधायक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts